पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से तरुण मिश्र ने की मुलाकात, समामाजिक मुद्दो पर हुई चर्चा

प्रतापगढ़। चिलबिला तहसील में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने मुलाकात कर विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर चर्चा की। तरुण मिश्र ने दलितों और मुसलमानों की दुर्दशा के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा की। इस दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन ने दलितों और मुसलमानों की दुर्दशा के बारे में टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। कांग्रेस ने मुस्लिमों और देश के अन्य अल्पसंख्यकों का हमेशा सिर्फ वोटबैंक के लिए इस्तेमाल किया। अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा, भारत, अल्पसंख्यक समाज के लिए सबसे सुरक्षित देश है।

दुनिया के किसी भी हिस्से से भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति काफी बेहतर है। देश के खिलाफ राहुल गांधी के भ्रामक बयान से भारत विरोधी मुल्कों को भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में बल मिलता है। राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए कि विपक्ष में होते हुए विदेश में कैसे देश की बात रखी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1980 के दशक में कांग्रेस के राज में दलितों के साथ साथ अल्पसंख्यक समाज भी बहुत डरा और सहमा हुआ था। उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिमों और अल्पसंख्यक समाज को मुख्यधारा में लाने की जितनी कोशिश मोदी सरकार में हुई, वैसी पहले नहीं हुई। हुसैन ने कहा कि देश में आज जो अवसर दूसरे समुदाय के लोगों के लिए हैं, वही अवसर मुस्लिम और अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए भी हैं।

मुस्लिम समाज को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। किसी एक व्यक्ति की सजा पूरे समाज को देना उचित नही है। धर्म के नाम पर जो असामाजिक तत्वों द्वारा षडयंत्र रचा जा रहा है, वह बेहद शर्मनाम है। भाजपा ने देश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाएं है। सरकार की नीतियों के चलते आज हर वर्ग भाजपा में आस्था जा रहा है। भाजपा की नीतियों का लाभ सभी समाज को मिल रहा है। तरुण मिश्र ने सर्व समाज के हित में कार्य करने की अपील की और असामाजिक तत्वों द्वारा जाति-धर्म को लेकर किए जा रहे घिनौंने कार्य पर रोक लगाने की मांग की।