नेपाल के पर्यटन मंत्री से तरुण मिश्र की मुलाकात, सौंपा धन्यवाद पत्र

राष्ट्रपति के लिए प्रमुख सचिव को भी सौंपा गया उपहार

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथी गौ सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरुण मिश्र ने सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल के संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री एवं पशुपति क्षेत्र विकास कोष के अध्यक्ष जीवनराम श्रेष्ठ से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के प्रमुख सचिव देशराज अधिकारी से भी मुलाकात की। उन्हें राष्ट्रपति महोदया के लिए विशेष उपहार सौंपा गया। काठमांडू में 15 एवं 16 अगस्त को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी।

यह बैठक काफी सफल रही। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण ने नेपाल के संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मंत्री एवं पशुपति क्षेत्र विकास कोष के अध्यक्ष जीवनराम श्रेष्ठ से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद पत्र सौंपा। यह पत्र पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सचिव डॉ. मिलन कुमार थापा, कार्यकारी निदेशक डॉ. घनश्याम, उपनिदेशक रेवती रमन, कोष के सदस्य संविदा शास्त्री, अर्जुन प्रसाद बास्तोला, नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीख, नवरत्न शर्मा की तरफ से सौंपा गया। तरुण मिश्र ने कहा कि इन सभी के सहयोग से नेपाल में अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सफलता पूर्व संपन्न हुई।

इसके अलावा तरुण मिश्र ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के प्रमुख सचिव देशराज अधिकारी से भी मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति महोदया के लिए विशेष उपहार भी सौंपा। दधिमथि गो सेवा नेपाल द्वारा 9 दिवसीय भागवत कथा भी सकुशल संपन्न हो गई। अंतिम दिन दो हजार लोगों ने भागवत कथा में उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर भारत से विशेष तौर पर गो सेवा संघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण मिश्र भी पहुंचे थे।