केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपला से मिले तरुण मिश्र, पशुपति बाबा का प्रसाद सौंपा

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने गुरुवार को भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री पुरुषोत्तम रुपला से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय ब्राह्मण आयोग गठित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। इस सिलसिले में तरुण मिश्र जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। नेपाल की राजधानी काठमांडू के दौरे से लौटने के बाद तरुण मिश्र गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री पुरुषोत्तम रुपला से मुलाकात की।

उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के लिए संहिता शास्त्री अर्जुन प्रसाद बास्तोला द्वारा काठमांडू से भेजा गया पशुपति बाबा का प्रसाद सौंपा गया। तरुण मित्र ने काठमांडू में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की संपन्न बैठक के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काठमांडू में पशुपति नाथ मंदिर में पीएम मोदी एवं केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपला के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई थी।

संहिता शास्त्री अर्जुन प्रसाद बास्तोला द्वारा पीएम मोदी के लिए पशुपति बाबा का भेजा गया प्रसाद केंद्रीय मंत्री रुपला को सौंपा गया। इस दौरान तरुण मिश्र ने संगठन के क्रिया-कलापों से उन्हें अवगत कराने के अलावा केंद्रीय ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग से भी अवगत कराया। तरुण मिश्र का कहना है कि इस संदर्भ में जल्द पीएम मोदी से भी मुलाकात की जाएगी।