नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे तरूण मिश्र

नई दिल्ली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र रविवार की शाम नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे। संगठन की अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रस्तावित बैठक के सिलसिले में यह मुलाकात होनी है। इस दौरान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को आमंत्रण पत्र सौंपा जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र इन दिनों नेपाल की राजधानी काठमांडू में 6 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। रविवार को उनके दौरे का तीसरा दिन है।

इस बीच नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने तरूण मिश्र को मुलाकात के लिए समय दिया है। रविवार की शाम 4 बजे वह राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें संगठन की अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की 15 व 16 अगस्त को होने वाली बैठक के संबंध में जानकारी दी जाएगी। तरूण मिश्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के साथ-साथ भागवत कथा का भी आयोजन होना है। कार्यक्रम में देश-विदेश से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि पहुंचेंगे। नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के प्रतिनिधियों ने भी इस बैठक में शिरकत करने की सहमति प्रदान कर दी है।

उधर, काठमांडू दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार को तरूण मिश्र ने जानकी मंदिर जनकपुरी में दर्शन किए थे। इसके अलावा नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण संघ की बैठक में हिस्सा लिया था। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां काफी समय से चल रही हैं। बैठक में ब्राह्मण समाज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया जाना है।