भूजल स्तर बढ़ाने को तालाबों को कराए संरक्षित: डॉ. नितिन गौड़

विश्व जल संरक्षण दिवस: वेबीनार में नगर आयुक्त ने किया प्रतिभाग, भूजल स्तर बढ़ाने पर हुई चर्चा

गाजियाबाद। विश्व जल संरक्षण दिवस पर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने वर्चुअल बैठक करते हुए भूजल स्तर बढ़ाने के लिए तालाबों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री की ऑनलाइन वेबीनार मेें नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने प्रतिभाग किया। भूजल स्तर बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, निकाय निदेशक नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जल संरक्षण, भूजल स्तर बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि तालाब, नदियों के जल को सुरक्षित रखने तथा प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए किस प्रकार कार्यवाही की जानी है।

उन्होंने वेबीनार में बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से जल स्तर को बढ़ाने की कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य रूप से तालाबों के जल को संरक्षित करते हुए उसका पुन: उपयोग के लिए प्रेरित किया। नगर आयुक्त ने तालाबों को संरक्षित करने के लिए इस पर विशेष ध्यान देने के लिए जलकल विभाग के महाप्रबंधक एवं अधिशासी अभियंता को उत्साहित किया। उन्होंने तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं जल संरक्षण की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। नदियों के पानी की लगातार सफाई के लिए रोस्टर के अनुसार कार्रवाई की जाए। नगर निगम सीमा अंतर्गत तालाबों को ओर अधिक बेहतर करने के लिए टीम को प्रेरित किया।