जिला पंचायत का 53.27 करोड़ का बजट मंजूर, ग्राम पंचायतों में गति पकड़ेगा विकास

जनपद की सीमा पर लगाए जाएंगे प्रवेश एवं निकासी द्वार के बोर्ड

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत की बहुप्रतिक्षित बोर्ड बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई। बोर्ड बैठक में  53.27 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट स्वीकृत किया गया। इस रकम से जिलेभर की 88 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके अलावा 5 जलाशय अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया। इसी क्रम में जनपद की सीमा में प्रवेश एवं निकासी के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड बैठक में जिला पंचायत की परिसंपत्तियों के अनुरक्षण व आय बढ़ाने की योजना बनाने को भी मंजूरी मिल गई। प्रभावी तरीके से बकाया वसूली करने का निर्णय लिया गया।

सूरजपुर स्थित जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने की। संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने किया। बैठक में सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, एमएसली श्रीचन्द शर्मा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, जयवती नागर, सुनील भाटी, ब्लाक प्रमुख बिजेन्द्र भाटी आदि शामिल हुए। बैठक में 2021-22 के 6464.58 लाख के पुनरीक्षित बजट पर मुहर लग गई। इसके अलावा 2022-23 के 5327.13 लाख का बजट स्वीकृत किया गया।

बोर्ड बैठक में 5 जलाशय अमृत सरोवर के रूप में संतृप्त करने, जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों के अनुरक्षण, सम्पर्क मार्ग बनाने के प्रस्ताव पास किए गए। सदस्यों ने जिला पंचायत के कर्मचारियों की पदोन्नति सम्बन्धी निस्तारण करने के निर्देश दिए। अध्यक्ष अमित चौधरी ने तीनों प्राधिकरणों व स्थापित कम्पनियों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सदन ने मुहर लगा दी।

बोर्ड बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पास किया गया। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप समस्त अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का हल करें। साथ ही सरकार की संचालित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की कार्रवाई करें।