ग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम मोदी और सीएम योगी, वर्ल्ड डेयरी समिट का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय डेयरी समिट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने पशुपालन, पशुधन और डेयरी सेक्टर पर विस्तार से प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने गाय-भैंस के लिए घातक लंपी वायरल का भी जिक्र किया। साथ इस वायरल की रोकथाम के लिए भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा स्वदेशी वैक्सीन तैयार किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की। इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में सोमवार से अंतरराष्ट्रीय डेयरी समिट की शुरुआत हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन करने के बाद इंडियन डेयरी सेक्टर में कोऑपरेटिव नेटवर्क की विशेषता को बताया। उन्होंने कहा कि देश में डेयरी कोऑपरेटिव का विशाल नेटवर्क है। समूची दुनिया में इसकी मिसाल मिलना असंभव है। उधर, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया कि लगभग 5 दशक बाद यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। पिछली बार 1974 में यह सम्मेलन हुआ था। उस समय दूध का कुल उत्पादन 23 मिलियन टन था। आज पहले से दस गुना अधिक यानी 220 मिलियन टन दूध उत्पादन हो रहा है।

डेयरी कोऑपरेटिव सिस्टम की प्रशंसा
उन्होंने बताया कि डेयरी कोऑपरेटिव देश के 2 लाख से अधिक गांवों में लगभग 2 करोड़ किसानों से दिन में 2 बार दूध जमा करते हैं। बाद में दूध को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया में कोई मिडलमैन नहीं होता है। ग्राहकों से मिली रकम का 70 प्रतिशत से ज्यादा सीधा किसानों को जाता है। गुजरात में यह रकम सीधे महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है। पीएम मोदी ने कहा कि समूचे विश्व में इतना ज्यादा सटीक सिस्टम किसी और देश में नहीं है। भारत की डेयरी कोऑपरेटिव की स्टडी और उनके विषय में जानकारी दुनियाभर में दी जानी चाहिए। डेयरी सेक्टर में विकसित यह सिस्टम पूरी दुनिया के काम आ सकता है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लंपी वायरस का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लंपी नामक बीमारी से पशुधन की काफी क्षति पहुंची है।

लंपी की रोकथाम को स्वदेशी वैक्सीन
केंद्र एवं राज्य सरकारें इस बीमारी की रोकथाम के लिए गंभीरता से काम रही हैं। भारतीय वैज्ञानिकों ने इस बीमारी से निपटने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का भी निर्माण कर लिया है। उन्होंने कहा कि खेती में मोनोकल्चर ही समाधान नहीं है, बल्कि विविधता बेहद जरूरी है। ये पशुपालन पर भी लागू होता है। इसलिए भारत में वर्तमान में देसी नस्लों और हाइब्रिड नस्लों, दोनों पर ध्यान दिया जा रहा है। भारत में पशुओं के यूनिवर्सल वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया गया है। 2025 तक शत-प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज और ब्रुसलॉसिस की वैक्सीन लगाने का संकल्प लिया गया है। इस दशक के अंत तक इन बीमारियों से पूर्णत: मुक्ति पाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान हैं।

पीएम और सीएम ने निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर का निरीक्षण भी किया। पीएम मोदी हवाई मार्ग से ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। जहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। पीएम एवं सीएम ने इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में भ्रमण कर कई जानकारी ली। अंतरराष्ट्रीय डेयरी समिट में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि पहुंचे हैं। इस बीच डेयरी सेक्टर को और ज्यादा मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहे। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान 2 हजार जवानों को मुस्तैद किया गया था। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से सक्रिय नजर आए। डॉग स्क्वॉयड के अलावा बम निरोध दस्ता भी तैनात किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक आगंतुक की सघन जांच की गई।