पॉड टैक्सी संचालन और जेवर एयरपोर्ट मेट्रो की डीपीआर को मिलेगी मंजूरी

यमुना प्राधिकरण की बहुप्रतिक्षित बोर्ड बैठक कल, कई  अहम प्रस्ताव होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की बहुप्रतिक्षित बोर्ड बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी। बोर्ड बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। इस दौरान जेवर एयरपोर्ट मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर), पॉड टैक्सी के संचालन के साथ-साथ बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा संपत्ति ट्रांसफर शुल्क में कटौती होना भी संभव है। यमुना प्राधिकरण द्वारा बोर्ड बैठक को लेकर काफी समय से तैयारियां की जा रही थीं। दरअसल इस बैठक में अहम प्रस्ताव रखे जाने हैं। यह प्रस्ताव यीडा सिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

बोर्ड बैठक की अध्यक्षता यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार करेंगे। बोर्ड रूम में सुबह 11 बजे से बैठक आरंभ होगी। बैठक की तैयारियों को मंगलवार को अंतिम रूप दे दिया गया। प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली को मेट्रो के जरिए जोड़ने की तैयारी में है। इसके लिए जेवर से ग्रेटर नोएडा तक डीपीआर तैयार हो चुकी है। जबकि ग्रेटर नोएडा से नई दिल्ली तक फीजिबिलिटी रिपोर्ट बन चुकी है। दोनों रिपोर्ट बोर्ड बैठक में रखी जाएंगी। जेवर एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार की एजेंसी से बनवा ली गई है।

बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे राया में हेरिटेज सिटी प्रस्तावित है। प्राधिकरण हेरीटेज सिटी का की जगह में कुछ बदलाव कर रहा है। इसका प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। एक्सप्रेसवे के किनारे टप्पल में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाना है। जिस जमीन पर लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाना था, वह जमीन टप्पल नगर पंचायत में चली गई है। अब जो जमीन बची है उसी पर योजना लाई जाएगी। इसका प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इसके अलावा बकाएदार आवंटियों के लिए प्राधिकरण एकमुश्त समाधान योजना,  संपत्ति ट्रांसफर शुल्क में कटौती का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होनी है। बोर्ड के अनुमोदन के बाद उन पर अमल शुरू किया जाएगा।