शारदा यूनिवर्सिटी में टेक्नोलॉजी हैकथन एवं सहयोग से समृद्धि को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

-ग्लोबल गुणवत्ता के उत्पाद बनाकर भारत का नाम करें रौशन: नीरज सिंघल

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नॉएडा चैप्टर एवं शारदा यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रुप से शुक्रवार को टेक्नोलॉजी हैकथन एवं सहयोग से समृद्धि को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज, भारत सरकार रही। जिसमें विभिन्न जिलों से आए उद्यमियों ने टोयोटा मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम (टीएमएस) के प्रोसेस एवं तकनीक को समझा तथा एफिशिएंसी, प्रोडक्टिविटी के गुण सीखें। अपने उद्योगों में अपने उद्योग को और बेहतर तरीके से और सस्टेनेबल गोल के साथ प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने उद्यमियों से कहा कि ग्लोबल गुणवत्ता के उत्पाद बनाएं और भारत का नाम रोशन करें। छात्रों से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के गोल में सहभागी बने।
जेड रहमान (चेयरमैन न्यू टेक्नोलॉजी) ने उद्यमियों को अपने उद्योगों में बेहतर कार्य क्षमता व एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट को बनाने पर जोर दिया और प्रदेश के ट्रिलियन डॉलर इकोनामी के सपने को पूरा करने में सहभागी बनने एवं इसकी संभावनाएं तलाशने के लिए उद्यमियों से आवाहन किया।

सहयोग से समृद्धि के विषय पर मनोज कुमार अग्रवाल तथा पीके जैन (एजीएम) बीएचईएल ने उद्यमियों को वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और विभिन्न प्रकार के नियम और निर्देश के बारे में भी विस्तार से बताया। जितेंद्र राणा (चैप्टर चेयरमैन) ने विभिन्न जिलों से आए हुए उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी सराहना की। कार्यक्रम में गाजियाबाद, सिकंदराबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 100 से अधिक उद्यमी तथा 100 से अधिक शारदा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी वे छात्रों ने भाग लिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, जितेंद्र सिंह राणा (चैप्टर चेयरमैन), विशारद गौतम ( चेयरमैन-जेम कमेटी), जेड रहमान, राकेश बंसल, प्रमोद गुप्ता, अमित शर्मा, जामी, शिशूपम त्यागी, मनोज सृधदना हिमांशु पांडे, राकेश कुमार, जगदीश भाटी, सोमेश कौशिक श्री संजय कुमार अग्रवाल, पीके शर्मा आदि मौजूद रहे।