पंजाब से 50 लाख की शराब लेकर बिहार जा रहा था कंटेनर

-आबकारी विभाग की टीम ने धर-दबोचा, अरुणाचल प्रदेश मार्का की 750 पेटी बरामद
-एक ही बिल/रूट परमिट पर चलाते थे अरुणाचल प्रदेश के लिए गाड़ी

गौतमबुद्धनगर। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी बीच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आबकारी विभाग की टीम ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लाखों रुपए कीमत की सैकड़ों शराब की पेटी बरामद की गई है। पकड़ा गया तस्कर पंजाब, हरियाणा एवं अरुणाचल मार्का शराब की पेटियों की तस्करी करता था। आबकारी विभाग एवं पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शराब की पेटियों को कंटेनर मेंं छुपाया हुआ था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह, अभिनव शाही, रवि जायसवाल, गौरव चंद की टीम शनिवार रात को क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की पंजाब से एक कंटेनर में भारी मात्रा में हरियाणा की शराब लेकर एफएनजी रोड से होकर गुजरेगा। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को लगाया गया। आबकारी निरीक्षकों एवं सेक्टर-63 पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान उक्त कंटेनर को चेकिंग के लिए रोका। टीम को देख चालक भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने कंटेनर का पीछा कर बहलोलपुर चौकी से आगे ओवरब्रिज के पास पकड लिया गया।

कंटेनर को जब चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब ब्लू स्ट्रोक एक्सक्लूसिव व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का की 750 पेटी (कुल 6,714 लीटर) बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है। पकड़ा गया आरोपी अंतर्राज्यीय शराब तस्कर है। जो कि पिछले काफी समय से शराब तस्करी का कारोबार कर रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त शराब को वह चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत, आगरा होते हुए अरुणाचल प्रदेश में सप्लाई करने के लिए जा रहा था। शराब तस्कर द्वारा बताया गया की वह लोग एक ही बिल, रूट परमिट पर अरुणाचल प्रदेश के लिए गाड़ी लेकर जाते है तथा माल रास्ते में ही उतार देते है। एक ही बिल/रूट परमिट पर कई-कई गाड़ी निकाल देते है।

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान सतनाम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी डारियां जनपद पटियाला है। जो कि उक्त कार्य के लिए वह 50 हजार से 1 लाख रुपए अधिक लेता था। उन्होंने बताया जांच में पता चला कि उक्त शराब को बिहार में सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था। क्योंकि बरामद शराब की 750 पेटियां ही अरुणाचल प्रदेश मार्का की है तो वह वापस लेकर वहां क्यों जाएगा। उक्त शराब को लेकर बिहार में सप्लाई करनी थी। आरोपी पंजाब से शराब की पेटी कंटेनर में भरकर हरियाणा एवं दिल्ली सीमा होते हुए यहां तक पहुंच गया। बता दें कि तस्कर इतना बड़ा शातिर है कि वह पंजाब से अरुणाचल मार्का की शराब लेकर हरियाणा एवं दिल्ली होते यहां तक आ गया और हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस की इसकी जरा सी भनक तक नहीं लगी, यहां फिर इसमें पुलिस की भी मिलीभगत हो।

क्योंकि गैर जनपद की शराब दुसरे राज्य के चेकपोस्ट पर चेकिंग तो हुई होगी, मगर पुलिस ने फिर भी उसे जाने दिया। अगर यह शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार में पहुंच जाती तो उक्त शराब कीमत वहां 50 लाख रुपए की दोगुनी दामों में बेची जाती। बिहार में शराब प्रतिबंध होने के बाद से ही शराब तस्करी का धंधा जोर पकड़ने लगा है। लेकिन ऐसे शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग की टीम अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है। आबकारी विभाग की टीम ने गौतमबुद्धनगर जिले में मकडज़ाल की तरह अपना जाल बिछाया हुआ है। तस्कर बाहरी राज्यों की शराब की तस्करी के लिए हरियाणा या दिल्ली पुलिस को तो चकमा दे सकते है, मगर गौतमबुद्धनगर आबकारी विभाग की टीम को चकमा देना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है।