एचआईएमटी में तीन दिवसीय स्प्रीस्टा-2023 का शुभारंभ

खेलकूद से होता है बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास: अमृता चौधरी

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, नॉलेज पार्क-1, ग्रेटर नोएडा में बुधवार को तीन दिवसीय स्प्रीस्टा-2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक यूथ वेलफेयर ऑफिसर अमृता चौधरी, एचआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन एचएस बंसल, डायरेक्टर जरनल डॉ टी दुहान व डायरेक्टर डॉ नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि अमृता चौधरी ने कहा कि खेल-कूद को राज्य और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुुंचाने में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण स्थान होता है। अत: आंरभ से ही छात्रों को खेल-कूद में बढ.-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है।

खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। साथ ही बच्चों में अनुशासन के साथ सहयोग करने की क्षमता विकसित होती है। गु्रप के चेयरमैन ने कहा कि खेल-कूद से छात्रों में अनुशासन, सहयोग और सामाजिकता की भावना विकसित हाती है। इसी क्रम में संस्थान के डायरेक्टर जरनल ने कहा कि खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम के प्रथम दिन होने वाली खेल प्रतिस्पर्धाओं का आरम्भ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर 100 मी दौड. से किया गया जिसमें प्रथम स्थान हर्षप्रीत (ग्लोबल कॉलेज) व अर्पणा (एचआईएमटी) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मोहित सलारिया (आईएमआई) व इन्द्राणी झा (एचआईएमटी) संयुक्त रूप से रहे। प्रतिस्पर्धाओं में बॉलीबॉल में 5 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में एनसीपीई दादरी की टीम प्रथम व आईआईएमटी रनर अप रही।

इसी प्रकार कबड्डी में 06 टीमों ने पंजीकरण कराया तथा फाइनल मुकाबला हरलाल स्कूल ऑफ लॉ व आईआईएमटी के मध्य चला तथा हरलाल स्कूल ऑफ लॉ की टीम विजेता रही। कैरम में लडकी वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी हरलाल स्कूल ऑफ लॉ व द्वितीय स्थान सदफ हरलाल स्कूल ऑफ लॉ ने प्राप्त किया तथा लडका वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक व द्वितीय स्थान आदित्य (आईएमआई) ने प्राप्त किया। चैस में प्रथम स्थान रोशन जॉर्ज (आईएमआई) ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान अटल शुक्ला (बैक्सन कॉलेज) ने प्राप्त किया। बास्केट बॉल के मुकाबले में जीएनआईओटी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व आईआईएमटी की टीम रनर अप रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतिस्पर्धाओं के चेयरपर्सन डॉ नीरज शर्मा ने बताया कि खेल प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं को बढ.-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनमें प्रतियोगी भावना के विकसित होने के साथ-साथ उनकी शारिरिक क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।