वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशियों ने पकड़ा शराब माफिया का दामन

  • चुनाव में तस्करी के लिए चंडीगढ़ से ला रहे ढाई लाख की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

  • गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में होनी थी शराब की सप्लाई

गौतमबुद्धनगर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए 14 अप्रैल से मतगणना तिथि 13 मई तक प्रदेश स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।  विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत राजस्व प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीमे अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों और तस्करी की संभावना वाले क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। आबकारी विभाग की टीम ने चुनाव में खपाने के लिए लाई गई ढाई लाख रुपए की चंडीगढ़ मार्का शराब की खेप पकड़ी है।

जिले में 11 मई को मतदान होना है और वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी कोई कसर छोड़ते नजर नही आ रहे है। कोई मिठाई बांटकर वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है तो कोई मांस-मछली के साथ शराब बांट रहा है। चुनाव को मात्र तीन दिन शेष है। वोटरों को अपनी तरफ करने के लिए प्रत्याशियों ने अब शराब माफिया का दामन थाम लिया है। क्योंकि शराब माफिया ही है, जो उनकी डूबती नैया को पार लगा सकते है। वहीं वोटर भी बड़े इस बार शातिर है, जहां ज्यादा माल उन्हें मिल रहा है, उसी तरफ वह जा भी रहे है। प्रत्याशी चाहते हैं कि मतदाता शराब पीकर मदहोश हो जाएं और उनके पक्ष में मतदान करें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार रात आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 राहुल सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह और थाना प्रभारी जारजा ज्ञान सिंह की संयुक्त टीम ने रोड चेकिंग के दौरान सालारपुर नहर के पास एनटीपीसी रोड़ से स्कॉर्पियो कार को रोका गया। आबकारी विभाग की टीम को देखकर स्कॉर्पियो कार सवार भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही दबोच लिया।

कार की जब तलाशी ली गई तो 50 पेटी में कुल 600 बोतल 999 पॉवर स्टार फाइन विहस्की चंड़ीगढ़ मार्का बरामद किया गया। वहीं शराब तस्कर दर्शन पुत्र रमेश निवासी बरसोला जींद हरियाणा और विक्रम पुत्र ओमप्रकाश निवासी बरोड़ा उचाना जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब, वाहन को जब्त करते हुए आरोपियों को खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया पकड़े गए तस्कर हरियाणा से शराब लेकर गौतमबुद्ध नगर में सप्लाई के लिए लाये थे। यहां शराब किसी प्रत्याशी को देनी थी, इसका अभी पता नही चल पाया है। आरोपी 25 पेटी गौतमबुद्धनगर और 25 पेटी बुंलदशहर में नगरीय चुनाव में खपाने के लिए लेकर आए थे। बरामद शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। चुनाव में शराब तस्करी की आशंका के बीच आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग अभियान व शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7, राहुल सिंह ने बताया कि बाहरी राज्यों की शराब यूपी के मुकाबले सस्ती है। चुनाव में खपाने के लिए प्रत्याशी बड़े शराब माफिया से संपर्क करते है। जो रात के अंधेरे और सुबह तड़के शराब लेकर निकलते है। बरामद शराब भी चुनाव में खपाने के लिए तस्कर लेकर आए थे। जहां उन्हें शराब की पेटी लेकर इस्टर्न पेरिफेरल में लेकर जानी थी, वहां से शराब कौन लेकर जाता और कहां जाती इसकी जांच की जा रही है। अवैध शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली बॉर्डर से लेकर हाईवे, ढाबों पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है।