राहत : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रेनो प्राधिकरण का साइट ऑफिस शुरू

सीईओ ने शुभारंभ किया, उद्यमियों, आवंटियों व किसानों से वार्ता की

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नागरिकों के करीब आ गया है। नागरिकों एवं आवंटियों की सुविधा एवं सहायता के लिए बालक इंटर कॉलेज नॉलेज पार्क सेक्टर-5 में बुधवार को साइट ऑफिस का शुभारंभ कर दिया गया।

जनपद गौतमबुद्ध नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में बसावत एवं बढ़ती आबादी के मद्देनजर इस क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का साइट कार्यालय खोलने की मांग निरंतर की जा रही थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण ने बुधवार को बालक इंटर कॉलेज नॉलेज पार्क सेक्टर-5 में ग्रेनो प्राधिकरण के साइट आॅॅफिस का विधिवत शुभारंभ किया। साइट ऑफिस में प्रत्येक बुधवार को कार्यदिवस में प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक सीईओ या एसीईओ उपस्थित रहेंगे। सप्ताह के शेष कार्यालय दिवसों में परियोजना, जल, सीवर, स्वास्थ्य, अर्बन सर्विस विभाग इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारी अथवा उनके नामित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि आदित्य घिल्डियाल, नेफोवा एसोसिएशन के पदाधिकारी अभिषेक कुमार तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 एवं 3 के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मुलाकात कर उन्हें ग्रेनो वेस्ट की परिस्थितियों के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। बाद में सीईओ ने परियोजना तथा नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रेनो वेस्ट में सेक्टर-टेकजोन-4 में प्राधिकरण कार्यालय की प्रस्तावित इमारत का शीघ्र निर्माण कराने के आदेश दिए।

सीईओ ने यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से वार्ता की। उनसे आग्रह किया गया कि ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में आवागमन हेतु सार्वजनिक वाहनों का संचालन इस प्रकार से सुनिश्चित कराया जाए ताकि परी चौक तथा किसान चौक होकर प्राधिकरण के साइट कार्यालय पहुंचने में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साइट आॅफिस में बुधवार को लगभग 25 आवंटियों, नागरिकों और किसानों ने संपर्क कर विभिन्न समस्याओं से सीईओ को अवगत कराया। इन समस्याओं का निदान यथाशीघ्र नियमानुसार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए। सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी नागरिक अपनी समस्याओं के संबंध में किसी भी कार्यदिवस में साइट ऑफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. अरोड़ा, महाप्रबंधक (नियोजन) मीना भार्गव, उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव आदि मौजूद रहे।