आरडब्लूए अध्यक्ष पद दुसरी विजयी रहेंं रघुुनदंन भारद्वाज

-निकटतक प्रतिद्धंदी को 154 वोटों से हराया, बधाई का लगा तांता

गाजियाबाद। रघुनंदन भारद्वाज दूसरी बार गगन एनक्लेव रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) के अध्यक्ष चुने गये हैं। दो वार्षिक चुनाव में भारद्वाज ने अपने प्रतिद्धंदी अमित गोयल को 154 वोट से पराजित कर दिया। आरडब्लूए अध्यक्ष पद भारद्वाज की वापसी के पीछे मुख्य कारण उनकी लोकप्रिय कार्यशैली है। नागरिकों के बीच मजबूत पकड़ की वजह से वह काफी लोकप्रिय है। इसी का लाभ उन्हें चुनाव में मिला है।
गगन एनक्लेव रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्लूए) का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार देर रात हुए चुनाव में दुसरी बार अध्यक्ष चुने गये। गगन एनक्लेव आरडब्लूए चुनाव में दो पक्ष खड़े हुए थे। पहले पक्ष में अध्यक्ष के लिए रघुनदंन भारद्वाज और दुसरे पक्ष में अमित गोयल खड़े हुए थे। गगन एनक्लेव आरडब्लूए में इस बार चुनाव का कांटे की टक्कर का था। गगन एनक्लेव में 504 वोट है।

रविवार देर शाम तक हुई वोटिंग के परिणाम में रघुनदंन भारद्वाज ने 154 वोट से आगे बढते हुए 304 वोट हासिल कर जीत दर्ज कराई। उपाध्यक्ष पद के लिए गोपाल दास अग्रवाल को 276 वोट, सचिव पीके यादव को 302, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र गर्ग को 291, उप सचिव प्रथम गौरव मक्कड़ को 285, उप सचिव द्वितीय राहुल त्यागी को 292, कानूनी सलाहकार डॉ. राजीव तिवारी को 297, प्रवक्ता कुलदीप गर्ग को 302, लेखा परीक्षक आरपी एस चौहान को 302 वोट मिले। तो वहीं दुसरी पक्ष के अध्यक्ष अमित गोयल को 150, केडी शर्मा 172, सचिन शर्मा 145, सचिन गोयल 155, हिमांशु गर्ग 163, प्रवीण शर्मा 156, विनीत गोयल 151, राजेन्द्र त्यागी 146, मानव अरोरा को 146 वोट मिले।

अगर बात रघुनंदन भारद्वाज के कार्यकाल की करे तो रघुनंदन भारद्वाज का कार्यकाल बेहद ही अच्छा रहा। जिसका परिणा यह रहा कि सोसायटी के लोगों ने दुसरी बार फिर से गगन एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष का सहरा रघुनदंन भारद्वाज के सिर बांध दिया। रघुनदंन भारद्वाज ने कोरोना काल के दौरान सोसायटी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया था। चाहे वह कोरोना पीडि़तों को ऑक्सीजन की जरूरत हो या फिर अस्पताल में बेड की व्यवस्था कराने की। सोसायटी की समस्याओं का समाधान किया एवं कॉलोनी के हित मे अनगिनत कार्य किये। रघुनदंन भारद्वाज की जीत पर देर रात से लेकर सोमवार शाम तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बता दें कि पिछले वर्ष हुए चुनाव में रघुनंदन भारद्वाज और अतुल शर्मा आरडब्लूए अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे। जिसमें रघुनंदन भारद्वाज को 180 एवं अतुल शर्मा को 150 वोट मिले थे। 30 वोटों से रघुनंदन भारद्वाज विजय हुए थे।
कॉलोनी में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत: रघुुनदंन भारद्वाजगगन एंकलेव आरडब्लूए अध्यक्ष रघुनदंन भारद्वाज ने कहा कि कॉलोनी के गेट नंबर 1 पर इलेक्ट्रोनिक आरएफआईडी संचालित (ऑटोमेटिक) बूम बैरियर लगवाया जाएगा। ताकि कॉलोनी के निजी गाडिय़ों का प्रवेश बिना रोके और बाहरी गाडिय़ों की जानकारी उपलब्ध हो सकें। मेंटेनेंस ऑफिस के पार्क में बने आरडब्लूए के कमरे को अनाधिकृत कब्जे हटवाकर, कॉलोनी के हित में पुस्तकालय व अन्य उपयोग लाया जाएगा।

जल्द ही कॉलोनी के अंदर मुख्य सड़क एवं अन्य सभी सड़को का निर्माण नगर निगम द्वारा शुरू करवाया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए निगम से आदेश हो चुका है। गेट नंबर-3 से बाहर इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क से जोडने वाली सड़क को आरसीसी निर्माण के लिए प्रस्ताव बनवाकर जल्द उस कार्य को भी कराया जाएगा। कॉलोनी में विद्युत समस्या को भी जल्द दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कॉलोनी के तीनों मुख्य द्वारों पर सिक्योरिटी गार्डो की केबिनों का नवीनीकरण एवं आसपास सौंदर्यकरण कार्य कराया जाएगा। कॉलोनी में पार्किंग की व्यवस्था को ठीक कराया जाएगा। कॉलोनी में हरियाली के लिए पौधे एवं बंद पड़े रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बेस का कीचड आदि निकलवाकर कंप्रेसर से सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। श्री भारद्वाज ने कहा तमाम समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे कि लोगों को सहूलियत हो सके और किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।