बिहार में थाने के पास मौत का कारोबार, इमारत में धमाका, 10 नागरिकों की जान गई

पटना। बिहार के भागलपुर में कोतवाली के पास बम-पटाखे बनाए जाते समय जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके में 10 नागरिकों की जान चली गई। जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इमारत में धमाका होने के बाद आस-पास के कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना गुरुवार की देर रात की है।

इमारत में बम-पटाखे बनाने का काम होता था। भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि काजबलीचक क्षेत्र में महेंद्र मंडल के मकान के भीतर विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इससे नजदीक के 2-3 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर, भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार का कहना है कि शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। जांचोपरांत ब्लास्ट के पीछे के कारण सामने आने की उम्मीद है।

इस बीच भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर पति शेखर का कहना है कि भागलपुर में बम विस्फोट की घटना बढ़ रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है। पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात कर पीड़ितों की हरसंभव मदद करने को कहा है।