बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा, मरीजों की मुश्किलें बढ़ीं

ब्राह्मण महासभा ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाए ज्वलंत मुद्दे

पटना। बिहार में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। कहीं डॉक्टरों एवं स्टाफ की कमी है तो कहीं जरूरी संसाधनों का अभाव है। इस मुद्दे को अब अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने जोर-शोर से उठाया है। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने ब्रहस्पतिवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात की। उन्हें विभिन्न ज्वलंत मुद्दों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बिहार सरकार बेशक स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का दावा कर रही है, मगर धरातल पर स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ज्वलंत मुद्दे को अब अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने उठाया है। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने ब्रहस्पतिवार को दरभंगा में बिहार सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक होने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री ने ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मिश्र को बातचीत के लिए समय दिया। मुलाकात के दौरान तरुण मिश्र ने उन्हें अवगत कराया कि मधुबनी जिले के हटनी गांव में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण प्रस्तावित है। काम शुरू होने के कुछ दिन बाद रूक गया है।

\इससे गांव में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मिलने में निरंतर देरी हो रही है। ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि ने कहा कि सुदूर गांव में पब्लिक हेल्थ सेंटर तो हैं, मगर वहां सुविधाओं की कमी है। सिर्फ डॉक्टरों की तैनाती कर देने से मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवश्यक दवा इत्यादि न मिलने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। इसी प्रकार दरभंगा एम्स की स्थापना में भी विलंब हो रहा है। इसके चलते आईजीएमएस पटना और दरभंगा डीएमसीएच पर दबाव पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं न होने के कारण मरीजों को रैफर कर दिया जाता है। ऐसे में मरीजों को 50 से 100 किमी दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने छोटे अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करने की भी पुरजोर मांग की। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इन सभी बिंदुओं पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।