कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने की परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात

-अयोध्या और जनकपुर तक बस संचालन, इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी व ब्राह्मण कल्याण बोर्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने शनिवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र सौंपते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से जनकपुर (नेपाल) माता सीता की नगरी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीधे बस की सेवा आरंभ कराई जाए। क्योंकि दोनों ही धार्मिक स्थल है और सीता-राम की नगरी भी है। अगर सरकार द्वारा बस के संचालन की व्यवस्था की जाती है तो जनता को तो इसका लाभ मिलेगा, साथ ही सरकार के इस कार्यों की प्रशंसा भी की जाएगी।

वर्ष 2018 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के संयुक्त प्रयास से अयोध्या के राजा राम और जनकपुर की राजकुमारी सीता के बीच परिणय संबंधों की त्रेता युग की कथा को कलयुग में एक बार फिर से जीवंत करते हुए अयोध्या से जनकपुर और जनकपुर से अयोध्या आवागमन के लिए बस की सेवा शुरु की गई थी। मगर कुछ समय बाद फिर से संचालन सुचारु रुप से संचलित नही हो पाया था। जिसका संचालन फिर से सुचारु किया जाए। जनकपुर (नेपाल) और अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा शुरू होने से जनकपुर से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर्यटकों और अयोध्या से जनकपुर जाकर मां सीता के पावन जन्म स्थल का दर्शन पूजन करने की अभिलाषा रखने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में अयोध्या धाम से जनकपुर जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने परिवहन मंत्री से कहा कि कैबिनेट बैठक में 13 अक्टूबर 2022 को इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को अभी मंजूरी दी गई है। इसके तहत नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर करीब 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

राज्य सरकार ने आम लोगों के अलावा ईवी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिये भी भारी सब्सिडी का ऐलान किया था। इससे उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग और चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में काफी मदद मिलेगी। प्रस्ताव को पास हुए दो माह हो चुके है, मगर अभी तक यह लागू नही किया गया है। जिस कारण नोएडा, गाजियाबाद आदि जनपदों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करने वाले जो डीलर है, वहां पर खरीददारों की सरकार द्वारा निर्धारित सब्सिडी नही मिल रही है। जबकि उससे अधिक सब्सिडी लोगों को दिल्ली में मिल रही है। नोएडा और गाजियाबाद दिल्ली से सटा हुआ इलाका है। जिस कारण कहीं न कहीं सरकार के राजस्व को हानि हो रही है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को भी दिल्ली के बराबर या उससे अधिक लोगों को सब्सिडी दी जाए और प्रस्ताव को जल्द से जल्द लागू किया जाए। जिससे सरकार को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सकें।

कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो पुजारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। उसके अस्तित्व को बदलकर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड करने की मांग की। जिससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को इसका लाभ मिल सकें। कार्यवाहक राष्ट्रीय महामंत्री की बातों को सुनकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा आपकी सभी मांगे सरकार हित में है। जिस पर जल्द ही विचार कर इन सभी बातों अमल किया जाएगा। आपके पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही मुलाकात कर इसे लागू कराया जाएगा।