अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की जालौर घटना की निंदा

-पुरानी पेंशन व लम्बित मांगों को लेकर होगा व्यापक राष्ट्रीय आंदोलन: रामपाल सिंह

नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इण्डिया नई दिल्ली में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामपाल सिंह ने बताया कि जालौर वाली घटना के सम्बन्ध में मैं अपने शिक्षकों से यह कहना चाहता हुँ कि एक शिक्षक को हमेशा बच्चों के प्रति बहुत की सहनशील मर्यादित आचरण एवं संतुलित व्यवहार करना चाहिए तथा हमें प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटनों की पुनरावृति न हो। ज्ञात रहे कि राजस्थान में जालौर जिले के एक स्कूल में अध्यापक की पिटाई से छात्र की मृत्यु हो गई। इस तरह की घटना की हम घोर निन्दा करते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहा कि राजनैतिक दलों से भी हम यह अपेक्षा रखते हैं कि वे बिना किसी भेदभाव व पारदर्शिता के साथ अपना पक्ष रखें। रामपाल सिंह ने अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बनाई आचार संहिता का अपने देश के सभी शिक्षकों से कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया। ज्ञात रहे कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने देशभर के लगभग 27 लाख शिक्षकों के लिए पहले से ही आर्दश आचार सहिंता बनाई हुई है। जिसकी छायाप्रति आपको उपलब्ध कराई जा रही है।


संघ के महासचिव कमला कांत त्रिपाठी ने मांग की कि शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं में आवश्यक सुधार होना चाहिए क्योंकि शिक्षकों का निर्माण इन्ही संस्थाओं में होता है। जैसा शिक्षक ये शिक्षण संस्थाएँ तैयार करके देगी वैसा ही शिक्षक मिलेगा। इन्होने भर्ती प्रक्रिया के समय भी सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई क्योंकि इस तरह की घटनाओं से पूरे शिक्षक समाज को शर्मिन्दा होना पड़ता है।

संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. रामचन्द्र डबास ने केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा शिक्षकों के हितों की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की वर्षों से मुख्य मांगें लम्बित हैं तथा जिस कारण देश के शिक्षक अपने को उपेक्षित महसुस कर रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना की तुरन्त बहाली की जाए, पूरे देश में 7वाँ वेतन आयोग की सिफारिसें को लागू किया जाए,  अनुब्धित, पैरा शिक्षकों को स्थाई किया जाए, राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 से शिक्षा एवम् शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाया जाए।
देश व्यापी आंदोलन के क्रम में उपरोक्त मांगों के समर्थ में देश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तथा 5 सितम्बर 2022 शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी जिलों के पदाधिकारी महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगे। इसके उपरान्त दिनाक 15 से 20 सितम्बर 2022 देश के सभी जिलों पर, 15 नवम्बर 2022 सभी राज्यों की राजधानी पर धरना दिया जाऐगा तथा 30 जनवरी 2023 को जंतर मंतर से संसद भवन तक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा तथा महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री व वित्त मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ राष्ट्रव्यापी आन्दोलन को और तेज करेगा आज की प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी डॉ अनुज त्यागी,अरविन्द मिश्र, नीलकमल अग्रवाल, भी सम्मलित हुए।