आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

-बौद्धिक गुणवत्ता कार्यों में आने वाली चुनौतियों से छात्रों को कराया अवगत

नई दिल्ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल द्वारा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के साथ मिलकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ प्रो. गीता शर्मा एवं डॉ. शुभा सिन्हा ने संयुक्त रुप से किया।
वक्ता डॉ. आर. शाह निदेशक ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी द्वारा अपने संबोधन में बौद्धिक गुणवत्ता अधिकार का अकादमिक क्षेत्र में उपयोग एवं महत्ता पर प्रकाश डाला।

वक्ता अनुपमा वाई. घई द्वारा बौद्धिक गुणवत्ता अधिकार के मौलिक सिद्धांतो का अध्ययन अध्यापन में प्रयोग एवं कानूनी प्रक्रिया को समझाया गया। वक्ता मनिंद्र कौर ने बौद्धिक गुणवत्ता कार्यों में आने वाली चुनौतियों के समाधान बताए। वक्ता आरोहण बंसल ने बौद्धिक गुणवत्ता में संवैधानिक प्रावधानों की पालन करने की प्रक्रिया एवं संस्थान के लिए शोध कार्यों में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डॉ. शुभा सिन्हा, डॉ. सुरुचि भाटिया, डॉ वीरेंद्र प्रताप यादव, डॉ. ममता राजपूत, डॉ. सुबरता सिंह, डॉ. तूलिका वाधवा द्वारा कार्यक्रम संचालन किया। मंच का संचालन डॉ. शिवानी जॉर्ज ने किया।