श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में एल्यूमिनाई का आयोजन

नई दिल्ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को पूर्व छात्रा मिलन (एल्यूमिनाई) का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2000 से 2020 तक अध्ययन (बी.एड. और बी.एल.एड.) की छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. सुदीप्तो घोष सेवानिवृत्त सह आचार्य शिक्षा विभाग ने अपने अनुभव साझा करते हुए कक्षा कक्ष के व्यवहार को स्मरण करते हुए सभी को अपने कार्य क्षेत्र से जोड़ते हुए बेहतर समाज निर्माण के योगदान का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) वीना कपूर सेवानिवृत्त आचार्य शिक्षा विभाग ने अपने अध्यापन के अनुभव को साझा करते हुए यादों को ताजा बनाते हुए जीवन को आनंददायी बनाने के साथ-साथ सही राह पर चलने का प्रयास करने का साथ ही भविष्य के अनुरूप अपने को डालने पर बल दिया।

इस अवसर पर पूर्व छात्राओं (एल्युमीनाई) द्वारा समूह में गतिविधियां भी की। जिसमें सभी छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर बहुत ही प्रसन्नता के साथ कुछ संगीतमय गतिविधियां भी की। पूर्व छात्राओं ने अपने संस्थान अनुभव के साथ अभी कार्यस्थल से जोड़ते हुए अनुभव साझा किए। संस्थान में 2000 से 2020 तक अध्ययन की छात्राओं में से सभी ने परिचय भी दिया। इसमें से कुछ छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में, डाइट् और सरकारी विद्यालयो मे शिक्षक है। इस मौके पर डॉ. कृष्णप्रिया सेन, डॉ. गगनदीप बजाज, डॉ. दीपा इदनानी, डॉ. वंदना घई, डॉ. ममता राजपूत, डॉ. तूलिका बाधवा, अल्प्रिता आहूजा, मनीषा यादव, डॉ. चारू शर्मा, डॉ निधि सेठ, निशा डेढ़वाल, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ. राजरानी, डॉ. संजीत कुमार दास, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मोनू सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. निधि सेठ द्वारा किया गया।