दवाओं में छिपा है बिमारियों का इलाज: सुशील कुमार विमल

दिल्ली। बीमारियों का इलाज सिर्फ दवाओं में छिपा है, इसलिए बीमार होने पर किसी प्रकार की ढिलाई न करें। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार लें, खाने में फल व सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं। नियमित व्यायाम से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखें। तनाव मुक्त रहें, कोई दिक्कत हो तो परिवार से साझा करें। यह बातें बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा पूर्वी दिल्ली के रामनगर शाहदरा दिल्ली 32 पर आयोजित ऑनलाइन वेबीनार को संबोधित करते हुए भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय से उपायुक्त डॉ सुशील कुमार विमल ने कहीं। उन्होने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही मास्क का प्रयोग कर सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। डॉक्टर सुशील कुमार विमल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के लिए दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी को बधाई दी। डाक्टर शारधा कोठारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ध्यान, योग एवं व्यायाम के साथ साथ होम्योपैथिक चिकित्सा की आरसैनिक 30 को बहुत लाभप्रद बताया। पूर्व विज्ञान शिक्षक देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में समय समय पर आने वाली महामारियों से लडऩे में कारगर सफलता हासिल की है। चेचक, मलेरिया, पोलियो, टी सी जैसी बीमारियों पर नियन्त्रण करने में डब्ल्यूएचओ ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। हिना शुक्ला ने बताया कि संतुलित भोजन, रात्रि विश्राम, तनाव मुक्त जीवन तथा नियमित व्यायाम ही विश्व स्वास्थ्य दिवस की कुंजी है। पूर्व उप शिक्षा निदेशक एम पी एस दांगी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध उठाये गये कदमों की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र पाल सिंह सारन ने की। इस दौरान पोर्ट ब्लेयर से डाक्टर शारधा कोठारी, देवेन्द्र पाल सिंह, गुरुग्राम आरडब्ल्यूए मुख्य कार्यकारी हिना शुक्ला, गुना मध्य प्रदेश से संध्या श्रीवास्तव, पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एमपी एस दांगी उपस्थित रहे।