नेत्रदान पर जागरूकता के लिए वेबिनार आयोजित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के समापन पर दिल्ली हैल्थ केयर को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा नेत्रदान पर जागरूकता फैलाने के लिए वेबिनार का आयोजन पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में किया गया। वेबिनार का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उपायुक्त डॉ. सुशील कुमार विमल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि किसी भी आयु, लिंग, धर्म का व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। फोन नंबर 1919 पर सूचित करने पर नेत्र बैंक की टीम बुलाई जा सकती है, जो मात्र 15 से 20 मिनट में नेत्र के कोर्निया को निकाल कर किसी की अंधेरी दुनिया को रोशन करने का कार्य करती है। सोशल एक्टिविस्ट हीना शुक्ला ने सभी धर्मों तथा मतों के उदाहरण प्रस्तुत कर स्पष्ट किया कि नेत्रदान करते समय हमें अंधविश्वास से बाहर निकलना चाहिए। आई मीडिया इंटरनेशनल से जुड़े अभिताभ श्रीवास्तव ने दिल्ली हैल्थ केयर को ऑपरेटिव की मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा नेत्रदान को परिवार की परंपरा बनाए जाने की वकालत की। देवेंद्र पाल सिंह ने आंख की संरचना पर प्रकाश डालकर बताया कि विश्व में लगभग 85 लाख लोग नेत्रहीन हैं, जिनमें से 10 लाख लोगों की दोनों आंख खराब हैं, जिनकी अंधेरी दुनिया को केवल नेत्रदान के द्वारा रोशन किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र पाल सिंह सारन ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष उप-शिक्षा निदेशक एम.पी.एस. दांगी जी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को नेत्रदान संकल्प फार्म भरने के लिए प्रेरित किया।