गोवा में कोरोना से बेफ्रिक होकर रेव पार्टी, 23 गिरफ्तार, चेक गणराज्य और रूस की 3 महिलाएं भी थी शामिल

पणजी। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के खतरे को नजरअंदाज कर गोवा में रेव पार्टी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उत्तर गोवा में क्राइम ब्रांच ने वहां छापा मारकर 23 नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में 3 विदेशी भी शामिल हैं। रेव पार्टी में कथित तौर पर मादक पदार्थों का सेवन भी हो रहा था। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप और खौफ बरकरार है। गोवा भी इस महामारी से कतई अछुता नहीं है। इसके बावजूद वहां रेव पार्टी आयोजित की जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक रेव पार्टी में छापे के दौरान चेक गणराज्य की एक और रूस की 2 महिलाओं को भी पकड़ा गया। मौके से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये है। रेव पार्टी के आयोजक भारतीय नागरिक को भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत दबोचा गया है। वहां मौजूद 19 अन्य नागरिकों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन न करने पर गिरफ्तार किया गया है। इनमें अधिकांश घरेलू पर्यटक हैं, जो छुट्टियां मनाने के लिए तटीय राज्य आए थे। गोवा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकेश कुमार मीणा ने पुलिस कार्रवाई के संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने अंजुना में शनिवार की देर रात पार्टी का भंडाफोड़ किया। 3 विदेशियों सहित 23 नागरिकों को पकड़ा गया। उधर, सिओलिम निर्वाचन क्षेत्र से गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पल्येकर का आरोप है कि तटीय क्षेत्र में रेव पार्टियां धड़ल्ले से हो रही हैं। इसके लिए पुलिस को रिश्वत दी जाती है। अपने फेसबुक पोस्ट में विधायक पल्येकर ने लिखा, वक्त आ गया है कि निरीक्षक सहित अंजुना पुलिस स्टेशन को पूरी तरह से बदला जाए।