कोरोना का प्रकोज तेज, लगाना पड़ा 3 दिन का लॉक डाउन

पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में बिगड़ने लगे हालात

कोलकाता। देश में कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) ने फिर प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जनपद के सोनारपुर में कोरोना संक्रमण के केसों में एकाएक उछाल आ गया है। इसके चलते वहां 3 दिन के लिए लॉक डाउन लगाना पड़ा है। ऐसे में बेवजह घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। सोनारपुर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 19 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं। इं

डियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बंगाल सरकार को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। पत्र में दुर्गा पूजा के बाद सूबे में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जाहिर की गई है। पत्र में आईसीएमआर ने बताया है कि दुर्गा पूजा के बाद से कोलकाता में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 248 मामले प्रकाश में आए हंै। जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई है। उधर, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गत 22 अक्टूबर को पत्र भी लिखा था।

पत्र में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में पिछले 30 दिन के भीतर संक्रमण के 20 हजार 936 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 343 मरीजों की मौत हुई है। यह इस अवधि में भारत में सामने आए नए मामलों का 3.4 प्रतिशत है। जबकि मौत के मामलों का 4.7 प्रतिश है। उधर, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को 806 नए केस रिपोर्ट हुए और 15 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को 805, रविवार को 989 और शनिवार को 974 संक्रमित मिले थे। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 15.88 लाख मामले मिल चुके हैं। इसके अलावा 19 हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है।