सपा के साथ ममता बनर्जी, टीएमसी प्रमुख बोलीं, योगी आ जाएगा तो आपको खा जाएगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में दिग्गज राजनीतिज्ञ भी चुनावी माहौल में जान फूंकने में कतई पीछे नहीं हैं। सपा के पक्ष में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी लखनऊ पहुंची हैं। ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा के साथ-साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने मतदाताओं को योगी आदित्यनाथ का डर दिखाने की भरसक कोशिश की।

कहा कि यूपी में योगी आएगा तो आपको खा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश से भाजपा का सफाया करने के लिए यूपी में इस पार्टी को हराना जरूरी है। लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ साझा पत्रकार वार्ता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर के नाम पर कितने नागरिकों को मारा एनआरसी के टाइम पर हमने देखा। यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। यदि यहां से भाजपा गई तो पूरे देश से चली जाएगी। इसलिए भाजपा को यूपी में हराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूपी की लड़ाई इज्जत की लड़ाई है।

बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार उनकी नकल करती है। नकल करो अच्छा चीज नकल करो। मर्डर मत करो, नोटबंदी मत करो, एनआरसी मत करो, बंटवारा मत करो। फिर योजी जी आ जाएगा तो आपको पूरा खा जाएगा। राजनीति के रूप में अर्थनीति के रूप में। प्रत्येक जगह। इसको कुछ आता नहीं है। इसलिए वह जा रहा है। जो जाता है उसे जाने दीजिए। उन्होंने कहा कि उप्र में वोट बंटवारे से बचना है। टीएमसी प्रमुख ने दलितों, जाट, मुस्लिम, हिंदू सभी से एकजुट होकर सपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस और एआईएमआईएम की तरफ इशारा कर कहा कि अपना वोट बेकार ना जाने दें।