लखीमपुर खीरी हिंसा : मंत्री के बेटे को रिमांड पर लेने की तैयारी

गिरफ्तारी के बाद और बढ़ेंगी आशीष मिश्रा की मुश्किलें

लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा में फंसे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की मुश्किलें निरंतर बढ़ रही हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मोनू को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कोशिश में हैं। इसके मद्देनजर सोमवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दाखिल की जाएगी। विपक्षी दल इस मामले में केंद्रीय मंत्री मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में 7 दिन पहले खूनी संघर्ष सामने आया था। उपद्रव के बाद भड़की हिंसा में 4 कृषकों सहित 8 व्यक्तियों की मौत हो गई थी।

इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू को शनिवार को सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। मोनू के पिता अजय मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री के बेटे मोनू की मुश्किलें और बढ़ना तय हैं। पुलिस अब मोनू को रिमांड पर लेने की कोशिश में है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से विभिन्न सवालों के जबाव पूछे जा सकते हैं। इसके चलते लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को एक स्थानीय कोर्ट में आशीष मिश्रा की रिमांड के लिए आवेदन दायर करेगी। पुलिस की कोशिश इस मामले में सच्चाई को सामने लाने की है।

उधर, यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि लखीमपुर खीरी पुलिस ने आरोपी आशीष मिश्रा की हिरासत लेने को आवेदन किया है। आशीष को हिरासत में लेकर गत 3 अक्टूबर की घटना के विषय में पूछताछ हो सकती है। आशीषका नाम प्राथमिकी रिपोर्ट में दर्ज है। प्राथमिकी में आरोप था कि वह लखीमपुर खीरी में 4 किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में था। उधर, विपक्षी दल इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की पुरजोर मांग कर रहे हैं।