भूमाफियाओं ने कब्जाई एक करोड़ की अवैध जमीन

तहसील अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीडि़तों ने लगाई न्याय की गुहार

बरेली। तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा निजी व ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा व धोखाधड़ी व फर्जी तरह से अपने नाम करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। सौ से अधिक शिकायतें करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। चंद्रवती पत्नी गेंदनलाल, मिढ़ई लाल पुत्र नंदराम, लीलाधर पुत्र दीपचंद्र, रहीश अहमद पुत्र घसीट अहमद, नत्थूलाल पुत्र दीपचंद्र, विजेंद्र पाल पुत्र गेंदनलाल ग्राम व पोस्ट मोहम्मदपुर थाना शेरगढ़, बहेड़ी ने निजी व ग्राम समाज की जमीनों पर यहीं के रहने वाले सुखदेव पुत्र रतन लाल, वेद प्रकाश पुत्र रतन लाल, रवि पुत्र सुखदेव, संजीव पुत्र जगदीश, जितेंद्र पुत्र वेद प्रकाश, धन्यमेंद्र पुत्र वेद प्रकाश, मुनेंद्र पुत्र वेद प्रकाश पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीडि़तों का कहना है कि इनमें एक अधिवक्ता भी हैं जो बहेड़ी तहसील में वकालत करते हैं। इसी वजह से तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से गरीब व मजलूमों की जमीनों पर लगातार अवैध कब्जा हो रहा है। यही नहीं, धोखाधड़ी व फर्जी तरीके से गरीबों की जमीन अपने नाम की है। पीडि़तों का कहना है कि सौ से अधिक शिकायत तहसील अधिकारियों, पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, मानवा अधिकार आयोग, सीएम हैल्पलाइन पर की जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हुई है। एसडीएम से भी शिकायत की, लेकिन कान पर जूं तक नहीं रेंगी। चंद्रवती का आरोप है कि उसकी जमीन खाता संख्या 368 गाटा संख्या 48/4 को सुखदेव ने तहसीलदार व लेखपाल की मदद से अपने नाम करवा लिया है। जबकि चंद्रवती के पास पुरानी खतौनी में 2005 में नाम वसियत हुई है। मिढ़ई लाल ने अपनी जमीन खाता संख्या 0420 गाटा संख्या 48/4 व 46/16 पर भी अवैध कब्जा करने की शिकायत की है। लीलाधर ने अपनी जमीन खाता संख्या 0229 व गाटा संख्या 48/3 व 48/23 पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा का आरोप लगाया है। सभी पीडि़तों ने जिलाधिकारी से मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।