सुप्रिया सिंह ने किया जिले का नाम रौशन

खुर्जा। यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाली छात्रा सुप्रिया सिंह की माता गृहणी है और उनके पिता का पूर्व में ही स्वर्गवास हो गया था। घर में दो बहन और भाई है। जिसमें सुप्रिया सबसे बड़ी है। घर की तंगी हालत के चलते भी सुप्रिया ने कभी हार नही मानी। पढ़ाई को अपना हथियार बनाया और मां का सपना पूरा करने के लिए 6-6 घंटे पढ़ाई पर अपना ध्यान दिया। सुप्रिया की इसी मेहनत का नतीजा है कि वह आज इंण्टर मीडिएट की परीक्षा में 76.40 प्रतिशत अंक लेकर आई है। सुप्रिया रमामूर्ति हरस्वरुप सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज खुर्जा में कक्षा 12वीं कामर्स वर्ग की छात्रा है। वहीं इसी स्कूल से दीपांशी गुप्ता को 84.40, अलिना को 81.60, रितु गुपता को 80.80, मनीषा को 78, लवी सिरोही को 77.20, गुनगुन को 76.60, सुप्रिया सिंह को 76.40, दिव्या सैनी को 73.60, पायल राणा को 73.60, आयशा 73.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है।

सुप्रिया ने बताया कि पूर्व में पिता की मृत्यु के चलते घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर थी। मगर मां डोली ने उन्हें पढ़ाई के लिए हमेशा से प्रेरित किया। कभी भी यह एहसास नही होने दिया कि घर का खर्च और स्कूल की फीस कैसे व्यवस्थित होगी। सुप्रिया का कहना है कि कड़ी मेहनत ही सफलता की असली कुंजी है। मेहनत से कभी पीछे नही हटना चाहिए, क्योंकि मेहनत ही हमारी कामयाबी का द्वार है, जो आगे बढऩे में हमारे लिए मददगार है। वहीं उनके चाचा विशाल सिंह ने अपनी भतीजी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा सुप्रिया ने यह साबित करके दिखा दिया कि अगर सपने को पूरा करना है तो उसके लिए मेहनत भी बहुत जरुरी है। आज उसी का परिणाम है कि पूरे परिवार का नाम रौशन किया है।