काठमांडू में भागवत कथा, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

नई दिल्ली। दधिमथी गो सेवा काठमांडू नेपाल के तत्वावधान में अग्रवाल सेवा केंद्र कमलपोखरी में भागवत कथा आयोजित की गई। भागवत कथा का श्रवण करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कथावाचक पं. मानवेंद्र शर्मा द्वारा भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। भागवत कथा के मुख्य यजमान पं. अनिल शर्मा हैं। उनका पूरा परिवार इस आयोजन में भक्ति भाव से जुटा है। पं. अनिल शर्मा की 85 वर्षीय माताजी भी पिछले 8 दिन से भागवत कथा का श्रवण कर रही हैं।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथि गो सेवा संघ काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरुण मिश्र भी भागवत कथा का श्रवण करने के लिए भारत से काठमांडू पहुंचे हैं। तरुण मिश्र ने बताया कि कथा के भजन सम्राट पं. पतंजलि शर्मा (कोलकात्ता) हैं। नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ, दधिमथी सेवा संघ, बीरेंद्र ऐश्वर्य स्मति प्रतिष्ठान, बजरंग सत्संग मंडल, मैती देवी मारवाड़ी मित्र परिषद आदि इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। तरुण मिश्र ने बताया कि भागवत कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

15 अगस्त से यह आयोजन शुरू किया गया था। 22 अगस्त को इसका समापन हो जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक भागवत कथा चल रही है। इस अवसर पर दधिमथी गो सेवा संगठन की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के अलावा मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ के प्रतिनिधि बजरंग लाल पारीख आदि मौजूद रहे।