गाजियाबाद के वैशाली में दिखा तेंदुआ, इलाके में फैली दहशत, लोग हुए घरों में कैद, तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर के ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित वैशाली में तेंदुआ दिखाई देने से दहशत फैल गई। वैशाली सेक्टर-3 एफ ब्लॉक में तेंदुए जैसा जानवर घूमता हुआ सीसीटीवी में कैप्चर हुआ। जिस जगह तेंदुआ दिखा वह कॉलोनी दिल्ली के अलावा नोएडा के भी नजदीक है। ऐसे में वन विभाग ने नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद के रेंजर को अवगत कराने के साथ ही अलर्ट कर दिया है। शहरी क्षेत्र के एसडीओ को अलग से सर्च के लिए लगाया गया है। खासकर सिटी फोरेस्ट, साई उपवन और हिंडन के किनारे के वन्य क्षेत्रों में तेंदुए की तलाश की जा रही है।
वन विभाग का कहना है कि यदि तेंदुआ ही वीडियो में था तो वह बहुत दूर चला गया होगा। सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक वानिकी प्रभाग के रेंजर अशोक कुमार गुप्ता की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम तेंदुए को आसपास के इलाकों में सर्च कर रही है। रेंजर ने बताया कि खाली और निमार्णाधीन मकानों में तेंदुए को सर्च किया जा रहा है। जहां पेड़ हैं वहां भी सर्च जारी है। उनका दावा है कि रिहायशी इलाकों में तेंदुआ अधिक समय तक रहना पसंद नहीं करता है। मानव शोर के बजाय उसे शांत इलाका अधिक पसंद आता है। तेंदुए के खौफ के कारण शाम होने पर लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं, रात में लोग अपने घर के दरवाजे बंद करके रख रहे हैं, जिससे कि जानवर न आ सके।
शनिवार तड़के वैशाली सेक्टर तीन एफ ब्लॉक स्थित एक मकान के सीसीटीवी में तेंदुए जैसा जानवर घूमता हुआ दिखाई दिया था। वैशाली सेक्टर- तीन एफ के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र भदौरिया ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानवर की तलाश में स्थानीय लोग भी वन विभाग की टीम की मदद कर रहे हैं। खाली पड़े मकान, प्लाट और ग्रीन बेल्ट में जानवर की तलाश की जा रही है। वन विभाग से इंस्पेक्टर संजय कुमार, रेंजर अशोक कुमार समेत अन्य ने शनिवार देर रात वैशाली सेक्टर तीन में एक बिल्डिंग की छत पर चढ़कर फायरिंग भी की, जिससे जानवर कहीं छिपा है तो निकलकर बाहर आ जाए। लेकिन जानवर को पता लगाने में टीम को सफलता नहीं मिली है। वहीं, रविवार को लोग दहशत में रहे। लोगों ने अपने घर के दरवाजों को बंद करके रखा। बाहर निकले से भी बचे। लोग बच्चों को तो बिल्कुल बाहर निकलने नहीं दे रहे। सुबह लाठी डंडे लेकर जानवरी की तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। विपिन कुमार का कहना है कि लॉकडाउन होने से मार्केट की दुकानें बंद हैं। इसलिए दुकानों के सीसीटीवी चेक नहीं हो पाएं। वन अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि सुबह से कई बार विभाग के अधिकारियों ने इलाके में सर्वे और गश्त की। जबकि इंटरलॉकिंग टाइल्स होने की वजह से जानवर के पैरों के निशान भी हल्के नजर आ रहे हैं। टीम ने वैशाली सेक्टर-3 से लेकर एनएच-9 अभयखंड की तरफ और सीआईएसएफ रोड की तरफ गश्त किया लेकिन कहीं भी लोगों ने उसे नहीं देखा। डीएफओ दीक्षा भंडारी का कहना है कि सूचना पर टीम को तत्काल भेज दिया गया था। सर्वे के अलावा लोगों से बातचीत और गश्त की गई। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह जानवर कैट फैमिली का लग रहा है। जिसमें जंगली बिल्ली, तेंदुआ और अन्य प्रकार के जानवर आते हैं। जिनकी एक दिन में 100 किमी तक चलने की क्षमता है। फिलहाल टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। अन्य रेंज के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।