भाजपा ने सर्वसमाज को दिया सरकारी योजनाओं का लाभ: अतुल गर्ग

-सरकारी मकान, अन्न वितरणया फिर स्वास्थ्य सेवाएं, मुस्लिम समाज को मिला लाभ

गाजियाबाद। शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का कैला भट्टा पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम समाज के लोगों ने अतुल गर्ग का गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल करते हुए उन्हें फिर से विधायक बनाने का संकल्प लिया। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा किए गए शानदार स्वागत से अभिभूत अतुल गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार में कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया। योगी सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को भी सभी सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिया गया। योगी सरकार में कभी किसी धर्म विशेष के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अपने गाजियाबाद शहर जिससे आपने मुझे 2017 में विधायक बनाया और आपकी बदौलत में मैं प्रदेश सरकार में मंत्री बना, क्या कभी आपको यह महसूस हुआ कि आप मेरे पास आए और आपका कोई काम नहीं हुआ हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार में ही मुस्लिम समाज के हित सुरक्षित हैं और रहेंगे। जबकि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार में मुस्लिम समाज के पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है।

योगी सरकार में बहन-बेटियां बिना किसी खौफ के घर से स्कूल जाती हैं नौकरियों पर जाती हैं और वापस घर लौटती हैं, ये बहन बेटियां सिर्फ हिन्दुओं की ही नहीं हैं बल्कि मुस्लिम और सभी समाज की हैं जो अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने 45 लाख सरकारी आवास दिए जिसमें 35 फीसदी मुस्लिम समाज के लोगों को भी दिए गए। स्वास्थ्य सेवाओं में भी मुस्लिम समाज को बराबर का लाभ दिया गया। आयुष्मान योजना में मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। प्रदेश में दो करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए गए जिनमें से 35 फीसदी मुस्लिम समाज के लोगों के लिए भी बनाए गए। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है जो सबका साथ-सबका विकास और सबका सहयोग के मूल मंत्र पर कार्य करती है। इस दौरान जावेद खान सैफ, दीन मोहम्मद, शौक़त कुरैशी, हाजी यामीन कुरैशी, समीर मालिक, हाजी जमालुदीन, अल्वी सलमान कुरैशी, आरिफ कुरैशी, कल्लू भाई, हाजी रियाज सैफी, शान सैफी, सोहैब सैफ़ी, हाजी निजामुद्दीन सैफी, मेहराज अब्बासी, जावेद मालिक, सोहैल अल्वी, हाजी इकरार सैफी, शहर मंडल प्रभारी मोनिका पंडित, पार्षद राकेश त्यागी, राजेश त्यागी प्रदीप चौहान, पूर्व पार्षद लवली कौर, भूली कश्यप, पवन गोयल हाजी शरीफ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।