पार्षद मनोज गोयल ने वैशाली सेक्टर-1 में पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ

-नई दिल्ली के एनडीएमसी क्षेत्र के विकास को भी छोड़ा पीछे, वार्ड 72 में जारी अप्रत्याशित विकास

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा रविवार को वैशाली सेक्टर 1 हाउस नंबर 301 के सामने वाले पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए निगम पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि पार्क की चहारदीवारी और उसमें चलने के लिए फुटपाथ के निर्माण का कार्य पार्षद निधि द्वारा करवाए जा रहा है।
इस अवसर पर संतोष रस्तोगी, केएल शर्मा व ईश्वरी देवी द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। वहीं, पार्षद मनोज गोयल द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान फूल माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर सभी लोगों ने पिछले 5 साल में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की। कई लोगों ने तो दिल्ली स्थित एनडीएमसी क्षेत्र से भी अच्छा और ज्यादा विकसित वार्ड अपने वार्ड नम्बर 72 को घोषित कर दिया है।

वहीं, पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि पूरा वार्ड गड्ढा मुक्त हो गया है। सभी सड़कों का निर्माण किया गया है। सभी पार्कों में सौंदर्यीकरण के कार्य करवाये गए हैं। वहीं, हर रोड की सफाई और हर खंबे पर लाइट का ख्याल रखा जाता है।यहां के अधिकतर पार्क में बच्चों के झूले, दो पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था करवाई गई है। सबको स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए नई पाइपलाइन तक डलवाया गया है। वहीं, कौशांबी में छोटे नालों को आरसीसी का बनवाया गया है। वैशाली में नाले की दीवार को दोनों तरफ से बनवाया गया है। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि यह कार्य क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में कराए गए हैं, जिससे लोग उत्साहित हैं।

पार्षद मनोज गोयल के कार्यों की प्रशंसा सिर्फ क्षेत्र में ही नही है, बल्कि पूरे नगर निगम में है। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में जो क्षेत्र विकास किया है, शायद ही किसी ने किया हो। उन्होंने सिर्फ पार्षद के तौर पर ही कार्य नही किया है। पार्षद रहते हुए उन्होंने समाज और जनहित में जो कार्य किए है, उसे क्षेत्र की जनता कभी नही भूल सकती है। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। समाजसेवी सुभाष शर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, मंडल मंत्री शुभम सिंह, राम सिंह, भाजपा नेत्री विमला भट्ट, अशोक वर्मा, पीके तुली, प्रदीप सिसोदिया, एससी तिवारी, एसएल मिश्रा, प्रह्लाद सिंह, बीजी सिंह, लाखन सिंह, मंजू गर्ग, भूपेंदर पारेश्वर, सुनील सर्राफ, ममता, सुरेश नाथ नौटियाल, आतम प्रकाश त्रिपाठी, ज्योति, आर के पांडे, पंकज शर्मा, जय शर्मा, डीके गुप्ता, नरेंद्र वर्मा, एन के चौहान, सक्सेना, नारायण स्वरूप, विजय कुमार रस्तोगी, शुभरा रस्तोगी, रेनू कटारिया सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।