मोदी-योगी के नेतृत्व में देश-प्रदेश बना विश्व का रोल मॉडल: अतुल गर्ग

-भाजपा प्रत्याशी को गुर्जर समाज ने दिया खुला समर्थन

गाजियाबाद। शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी है। शहर में जहां-जहां वे जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं वहीं उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अतुल गर्ग को अपना पूर्ण समर्थन देने और फिर से योगी की सरकार बनाने का लोग संकल्प ले रहे हैं। जोश से लबरेज युवा भी योगी सरकार के कार्यों से खुश होकर अतुल गर्ग को भारी वोटों से जिताने की बात कही। शहर का व्यापारी वर्ग हो, मजदूर तबका हो, सभी एक बार फिर से योगी सरकार को चाहते हैं। जनसंपर्क के दौरान अतुल गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही वह हौसला रखती है जो भूमाफियाओं द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाती है। गुंडे-माफियाओं अतीक अहमद जैसों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए यदि किसी सरकार ने काम किया है तो वह मोदी-योगी की सरकार है। उन्होंने कहा कि अपराधी बिलों में छुप गए, बहन-बेटियां सुरक्षित हो गर्इं, यह सब योगी सरकार में संभव हुआ। उन्होंने कहा कि जिले गाजियाबाद की बात करें तो गाजियाबाद के चारों तरफ आप देख लो, एक्सप्रेस-वे हैं, नया बस अड्डा तक मेट्रो ट्रेन आई है, रैपिड रेल का कार्य तेजी से चल रहा है। पूर्व की सरकारों में क्या हालत थी आप भलीभांति जानते हैं। एनएच-24 हो या एनएच-58, सभी जगह जाम मिलता था। लोग घर से निकलने से पहले सोचते थे कि दिल्ली, मेरठ, हापुड़ जाना है तो दो घंटे पहले निकलना होगा। लेकिन मोदी-योगी की सरकार में एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया। अब हापुड़ जाओ, मेरठ जाओ, सिर्फ 25 मिनट लगते हैं।जनसंपर्क के दौरान गुर्जर समाज ने खुला समर्थन देने का ऐलान किया। उनके जनसंपर्क अभियान में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी साथ रहे। अतुल गर्ग ने कमला पैलेस, शांति नगर, सेक्टर 9, बिहारी पुरा, विजयनगर, कैलाश नगर, नवयुग मार्केट, शिवा टावर जीटी रोड, गांधी नगर, बाघ भटियारी, गुड़ मंडी, नासिर पुर गांव, रमते राम रोड, कालकागढ़ी चौक पर जनसम्पर्क किया। वहीं हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह ने शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए कई कॉलोनियों में जाकर जनसंपर्क किया। रणवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पिछड़ों के हितों में बहुत कार्य किए हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने का काम किया है। विकास की बयार बही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से भाजपा सरकार विकास के मापदंडों, बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में काम कर रही है, ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने काम किया है। इन मौकों पर वीरेंद्र गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, ओमप्रकाश ओड, संजीव मित्तल, प्रदीप, दिनेश, हर्ष शर्मा, अशोक पहलवान, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, रविंद्र त्यागी, डिंपल त्यागी, आलोक गर्ग, राजीव दिवाकर, देवेंद्र त्रिपाठी, रोहित पंडित, चंपा माहौर, वेद पाल मुखिया, डॉ राजेन्द्र विकल, भंवर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, हरि नागर, राजबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।