Live देखें कौन पार्षद जीता कौन है आगे अपडेट

Live update

वार्ड नंबर 1 से बसपा प्रत्याशी नीतू सिंह 1200 वोट से आगे चल रही है और दुसरे नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी बादल को 1249 वोट मिले है।

वार्ड नंबर 2 सिद्धार्थ विहार से निर्दलीय प्रत्याशी जीते भारी मतो से विजयी हुए।

वार्ड नंबर 3 पुराना विजयनगर से निर्दलीय प्रत्याशी भारत 300 वोटों से आगे चल रहे है। बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम दूसरे नंबर पर चल रहे है।

वार्ड नंबर 4 माता कॉलोनी से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल सिसोदिया भारी मतो से विजयी हुए।

वार्ड नंबर 5 गगन विहार से बीजेपी प्रत्याशी प्रीति समाजवादी प्रत्याशी से 1240 वोटों से आगे चल रही हैं। उनकी बढत लगातर बढ रही है।

वार्ड नंबर 6 दीनदयालपुरी डी ब्लॉक से बीजेपी की सुनैना देवी 1447 वोटों से आगे चल रही हैं।वहीं दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी शमा परवीन पर चल रहीं है।

वार्ड नंबर 7 बिहारीपुरा से बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कश्यप 329 वोटों से आगे चल रहे है। वही दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी पूनम पाल को अभी तक 1100 वोट मिले है।

वार्ड नंबर 8 मालिवाडा प्राण गली से राजेंद्र चित्तौड़िया जीत के नजदीक पहुंच चुके है। चितौरिया को 1920 वोट मिले है। भीम पार्टी के हरिदत्त को मिले 900 वोट मिले है।

वार्ड नंबर 10 डीएलएफ पप्पू कॉलोनी से बीजेपी प्रत्याशी रेखा गोस्वामी 300 वोटों से आगे चल रही है जो लगभग जीत के करीब है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज चल रहे हैं।

वार्ड नंबर 11 नंद ग्राम दीनदयाल पुरी में बीजेपी प्रत्याशी छाया त्यागी 1146 वोट से आगे चल रही हैं।

वार्ड नंबर 12 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण बीजेपी प्रत्याशी अजीत गौतम से 500 वोटों से आगे चल रहे हैं।

वार्ड नंबर 13 घुकना से बीजेपी प्रत्याशी रजनी 1500 वोटों से अधिक आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सविता को अब तक मिले 1609 वोट मिले हैं।

वार्ड नंबर 15 चरण सिंह कॉलोनी में बीजेपी प्रत्याशी पूनम सिंह 1200 वोटों से आगे चल रही हैं।

वार्ड नंबर 16 मोरटा से बीजेपी प्रत्याशी की भारी मतो से हुई जीत