मेयर ऑफिस में भूत, गार्ड को उठाकर पटका, वीडियो वायरल

मेयर के ऑफिस में भूत का वीडियो सोशल मीडिया पर मेयर द्वारा शेयर किये जाने के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग जहां इस घटना से आश्चर्यचकित होकर प्रार्थना करने की बात कह रहे हैं वहीं कुछ लोग इस बात पर मेयर का मजाक उड़ा रहे हैं। वीडियो स्वयं मेयर ने शेयर किया है। इसलिए लोग वीडियो को गंभीरता से ले रहे हैं। बहरहाल इस वीडियो में क्या सच्चाई है। इसको लेकर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इस घटना ने फिर से एक बार भूत के होने या ना होने को लेकर बहस छेड़ दी है।

बोगोटा। सोशल मीडिया पर इन दिनों भूत द्वारा गार्ड की पिटाई किये जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो इसलिए भी अधिक वायरल हो रहा है क्योंकि इसे एक बड़े राजनैतिक सख्सियत ने शेयर की है। कोलंबिया की मेयर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों से प्रार्थना की अपील की है।Mayor-Bhoot

यह भी पढ़े – Pakistan – ना अल्पसंख्यक सुरक्षित, न धार्मिक स्थल

भूतों के होने या ना होने का मामला हमेशा से रहस्य का विषय रहा है। कई ऐसी घटनाएं घटित होती रही है। जिसमें भूत के होने या फिर किसी अदृश्य शक्ति के होने का एहसास होता है। विशेषकर रात का समय भूत-प्रेत की गतिविधियों के लिए अधिक अनूकूल होता है। कई बार सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसे वीडियो कैद हुए हैं जिसे ­ाुठलाना आसान नहीं होता। अमूमन सरकारी कार्यालय को सुरक्षित माना जाता है लेकिन कोलंबिया से एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुनकर सभी अचंभित हैं। कोलंबिया के मेयर ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि एक भूत ने उनके सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया और गार्ड को कई बार जमीन पर पटका है।

यह भी पढ़े – सिर के आर-पार सरिया, जान बची

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए मेयर ने लिखा कि मैं आज इस वीडियो को आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मेयर के रूप में मैं स्वीकार करता हूं कि विश्वास में अचूक शक्ति होती है। मेयर जोस मैनुअल रियोस मोरालेस ने लिखा है कि रात में एक भूत ने उनके आॅफिस पर हमला कर दिया। फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में उन्होंने लोगों से की प्रार्थना करने की अपील की। मेयर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हम प्रार्थना के लिए सम्मान और एकता की मांग करते हैं। कोई भी हमारी शांति को चुरा नहीं सकता। हम अपने भगवान के हाथों में सुरक्षित हैं।Vhoot-Picture

यह भी पढ़े – शराब माफिया की नींव हिलाने में सफल हो रहा आबकारी विभाग

मेयर ने लोगों से शांत रहने और भगवान से प्रार्थना करने का आग्रह करते हुए लिखा कि स्थानीय बिशप और अन्य धार्मिक नेता पैरानॉर्मल एक्टिविटी को रोकने के लिए हमारे कार्यालय के हर कोने तक भगवान का आशीर्वाद लाएंगे। मेयर ने भक्ति भावना में विश्वास जताया है। मेयर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया कि उसमें गार्ड को किसी अंजान शक्ति द्वारा दीवार से टकराते हुए देखाई दे रहा है। वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है कि कोई अदृश्य शक्ति धक्का दे रहा है। धक्का लगते ही गार्ड जमीन पर रेंगने लगता है। लेकिन जमीन पर रेगने के लिए भी उसे खूब ताकत लगानी पड़ती है।

यह भी पढ़े – सार्थक पहल: डीएम ने सुनी महिलाओं के हक की बात