-पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में शहीद नागरिकों की आत्मा की शांति और सैनिकों के पराक्रम के लिए बाबा केदार से की गई प्रार्थना
उदय भूमि संवाददाता
रुद्रप्रयाग। पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बीच देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित हमारे वीर सैनिकों की दीर्घायु, साहस और पराक्रम के लिए शुक्रवार को श्री केदार सभा, केदारनाथ धाम द्वारा भगवान केदारेश्वर का भव्य महारुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। इस विशेष धार्मिक अनुष्ठान में एकादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
बाबा केदार की पवित्र नगरी में आयोजित इस आध्यात्मिक आयोजन में श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं श्री केदार सभा के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।
श्री केदार सभा के अध्यक्ष पं. राजकुमार तिवारी ने कहा, जब-जब देश पर संकट आता है, केदारनाथ की पावन भूमि से राष्ट्र रक्षा की प्रार्थना की जाती है। हमारे सैनिक दिन-रात सीमाओं की सुरक्षा में लगे हैं। उनके साहस, बलिदान और दीर्घायु के लिए यह रुद्राभिषेक समर्पित है। हम बाबा से प्रार्थना करते हैं कि वीर जवानों को बल मिले और देश हमेशा सुरक्षित रहे। इस मौके पर सभा के उपमंत्री अंकित सेमवाल, मीडिया प्रभारी पं. पंकज शुक्ला, रोशन त्रिवेदी, बद्री-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बिजय प्रसाद थपलियाल, वरिष्ठ पुरोहित प्रकाश पुरोहित समेत अनेक श्रद्धालु व गणमान्यजन उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक बना, बल्कि देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत श्रद्धांजलि सभा के रूप में भी स्थापित हुआ, जहां संपूर्ण राष्ट्र की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई।
















