शराब पर 5 रुपए अधिक लेना सेल्समैन को पड़ा भारी, पहुंचा जेल

  • सेल्समैन के साथ अनुज्ञापी पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, लगाया 75 हजार का जुर्माना

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ आबकारी विभाग अनुज्ञापियों को लगातार नियमों का पाठ पढ़ा रहा है। लेकिन कुछ अनुज्ञापियों पर आबकारी विभाग के निर्देशों का कोई असर नहीं हो रहा है। आबकारी विभाग ने अब अवैध शराब के साथ कार्रवाई करते हुए शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक रुपए वसूलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। शराब विक्रेता अगर आपसे तय कीमत से अधिक रुपये वसूलता है तो आप उसे गिरफ्तार करवा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां टेस्ट परचेजिंग के दौरान एक ग्राहक से केवल पांच रुपये अधिक वसूलने के कारण आबकारी विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विक्रेता को जेल भेजकर लाइसेंसी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी विभाग लगातार सख्ती बरत रहा है। साथ ही हर माह अनुज्ञापियों के साथ बैठकर उन्हें नियमानुसार शराब बिक्री करने के निर्देश दिए जाते है। आबकारी अधिकारी ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि अगर नियमानुसार शराब की बिक्री नही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। पहली बार में 75 हजार का जुर्माना, दूसरी बार में डेढ़ लाख का जुर्माना और तीसरी बार में लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

शुक्रवार सुबह सूचना मिली की खोड़ा क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब पर अंकित मूल्य से अधिक वसूली की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय को जांच के निर्देश दिए। आबकारी निरीक्षक ने खोड़ा क्षेत्र की देसी, विदेशी मदिरा, बीयर एवं मॉडल शॉप की विभिन्न दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज करवाया गया। टेस्ट परचेज के दौरान खोड़ा मॉडल शॉप पर मौजूद विक्रेता सुखबीर पुत्र देवी प्रसाद निवासी उन्नाव अंग्रेजी शराब पर 5 रुपए अधिक वसूलता हुआ पाया गया। जिसे गिरफ्तार कर खोड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। साथ ही लाइसेंसी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने सभी शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी नियमों का उल्लंघन किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।