-बढ़ती आबादी और बैंकिंग दबाव को देखते हुए इंदिरापुरम में खुली नई शाखा – लोगों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्रवासियों के लिए बैंकिंग सेवाओं में एक और अहम कदम जुड़ गया है। इंदिरापुरम के डी. मॉल में एक्सिस बैंक की नई शाखा का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी एकता समिति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने शिरकत की और बैंक के लॉकर द्वार का रिबन काटकर शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक्सिस बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव चावला, प्रॉपर्टी के मालिक अंकुर बंसल, व्यापारी एकता समिति से सरवन गर्ग और मुकेश कुमार, बैंक की ब्रांच हेड मिसेज निहा अग्रवाल तथा ऑफिस हेड मिसेज अंजलि वार्ष्णेय विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने नए बैंक शाखा खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने एक्सिस बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस शाखा के खुलने से न केवल शक्ति खंड और नीति खंड के निवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यशोदा अस्पताल के आसपास के मरीजों और कर्मचारियों को भी बैंकिंग सेवाएं सुलभ होंगी। इतना ही नहीं, वैशाली और इंदिरापुरम के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अब बेहतर बैंकिंग सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने आगे कहा कि इंदिरापुरम में आबादी के लगातार बढऩे के कारण बैंकिंग सेवाओं पर दबाव बढ़ गया है।
पहले से ही एक्सिस बैंक की दो शाखाएं यहां कार्यरत हैं, लेकिन ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तीसरी शाखा का खुलना एक स्वागतयोग्य कदम है। इससे बैंकों में लगने वाली भीड़ में कमी आएगी और लोगों को त्वरित सेवाएं मिल सकेंगी। उद्घाटन के पश्चात प्रदीप गुप्ता और अन्य अतिथियों ने शाखा का निरीक्षण किया और बैंक के प्रबंधन एवं सुविधाओं की सराहना की। बैंक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नई शाखा आधुनिक तकनीक और ग्राहक सुविधा के उच्च मानकों के साथ लोगों को सेवाएं प्रदान करेगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने आपसी सौहार्द एवं सहयोग का संदेश देते हुए इंदिरापुरम को एक और आधुनिक बैंकिंग सुविधा मिलने पर खुशी जाहिर की।
















