बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का गोसाईंगंज में भव्य जश्न, खब्बू तिवारी के कार्यालय पर उमड़ा जनसैलाब

-ढोल-नगाड़ों, आतिशबाज़ी और नारों से गूंजा क्षेत्र, कार्यकर्ताओं ने जीत को बताया विकास और सुशासन की विजय

उदय भूमि संवाददाता
अयोध्या/गोसाईंगंज। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत ने अयोध्या व आसपास के इलाकों में उत्सव जैसा माहौल बना दिया। गोसाईंगंज में पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू तिवारी’ के कार्यालय में शनिवार को आयोजित विजय उत्सव में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने पूरे परिसर को उत्साह, जोश और राष्ट्रभावना से भर दिया। कार्यालय प्रांगण ढोल-नगाड़ों की धुन, जीत के नारों और आतिशबाज़ी की चमक से देर तक गूंजता रहा। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एनडीए की जीत पर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। समर्थकों ने कहा कि बिहार का जनादेश इस बात का प्रमाण है कि देश विकास और स्थिर नेतृत्व को प्राथमिकता दे रहा है। विजय उत्सव में कई प्रमुख नेताओं व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम के महत्व और भव्यता को और बढ़ा दिया।

निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, ब्लॉक प्रमुख माया कप्तान सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, संदीप तिवारी, ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख फैजाबाद फायरराम वर्मा समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। नेताओं ने बिहार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को ‘विकास की राजनीति की जीत’ बताते हुए कहा कि जनता ने जातिवाद और नकारात्मक राजनीति को नकारकर सुशासन पर भरोसा जताया है।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू तिवारी’ ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता को चुनते हुए एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत देकर यह संदेश दिया है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर भरोसा करता है। उन्होंने कहा कि बिहार का जनादेश भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। खब्बू तिवारी ने पूरे देश में एनडीए समर्थकों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण की दिशा को और सुदृढ़ करेगी।

एनडीए की जीत की खुशी सिर्फ गोसाईंगंज तक सीमित नहीं रही। एनसीआर के गाजियाबाद में स्थित पंचशील प्राइम सोसाइटी में रहने वाले अयोध्या जनपद से जुड़े लोगों रविंद्र तिवारी, नरेंद्र पांडे, राहुल राय, नीरज सिंह और अन्य साथियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बिहार की इस जीत का जश्न मनाया। वहां भी माहौल उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण रहा। कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से नरेंद्र पांडे को बधाई दी और कहा कि एनडीए की यह विजय राष्ट्र में मजबूत विकास और सुशासन की पुन: स्थापना का प्रतीक है।

गोसाईंगंज समेत पूरे अयोध्या क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में बिहार चुनाव परिणाम ने नई ऊर्जा और नव-उत्साह का संचार किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत न सिर्फ बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश और देशभर की राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। जनता के विश्वास ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व को प्राथमिकता देता है और आगे भी इसी राह को चुनेगा। एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के साथ गोसाईंगंज में मनाया गया उत्सव आने वाले दिनों की राजनीतिक ऊर्जा और नए संकल्पों की दिशा तय करता दिखाई दिया।