-पूर्वांचल छठ पूजा समिति ने कराया भव्य आयोजन, राधा-कृष्ण और छठ माता की झांकियों ने मोहा मन
-अब घाट छोटा पडऩे लगा है, विस्तार जरूरी: सुनील शर्मा
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। आस्था, भक्ति और जनसमूह का अद्भुत नजारा सोमवार को राजेंद्र नगर, गोलपार्क स्थित छठ घाट पर देखने को मिला, जहां पूर्वांचल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया गया। घाट पर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि कई वर्षों के रिकॉर्ड टूट गए, अनुमानत: लगभग 10,000 से अधिक व्रतधारी और श्रद्धालु इस अवसर पर एकत्रित हुए।
समिति के संरक्षक एस.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन की शुरुआत राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती और छठ माता की सुंदर झांकियों के मंचन से हुई। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत इन झांकियों ने पूरे वातावरण को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया। छठ घाट पर सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के उत्कृष्ट प्रबंधों ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सुनील शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ चुन्नीलाल बरेजा भी विशेष अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे।
मंत्री सुनील शर्मा ने श्रद्धालुओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह देखकर गर्व होता है कि पूर्वांचल की संस्कृति गाजियाबाद में इतनी गहराई से बसी है। अब इस घाट को और बड़ा करने की जरूरत है, क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या हर साल बढ़ रही है। इस आयोजन में श्रद्धा और कठिन व्रत का एक अद्भुत उदाहरण बनीं श्रीमती रंजीत झा, जो पिछले पांच वर्षों से लगातार छठ व्रत रख रही हैं। इस वर्ष उन्होंने भी परंपरा के अनुसार शाम 4 बजे से सुबह 7 बजे तक (लगभग 18 घंटे) पानी में खड़े रहकर व्रत किया। रातभर उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए समिति के सदस्य और पुलिस प्रशासन तत्पर रहे। उनके इस दृढ़ संकल्प और श्रद्धा को देखते हुए समिति ने उन्हें पूर्व पार्षद श्रीमती कुसुम सिंह के हाथों शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की सफलता में पुलिस प्रशासन और समिति सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। रातभर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए – महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे और समिति के सदस्य लगातार निगरानी में जुटे रहे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री के.के. सिंह, सतीश सिंह, धर्मेंद्र दुबे, कामेश्वर सिंह, रंजीत झा, रामजी झा, चंदन झा, वेदप्रकाश सहित पूरी टीम मौजूद रही। संरक्षक एस.पी. सिंह ने सभी व्रतधारियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छठ महापर्व पूर्वांचल की पहचान और भारतीय संस्कृति की आत्मा है। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का सहयोग अमूल्य रहा। गोलपार्क राजेंद्र नगर छठ घाट पर हुआ यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने समुदायिक एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी प्रकट किया। हजारों की भीड़ के बावजूद पूरे आयोजन में शांति और व्यवस्था बनी रही, जो पूर्वांचल छठ पूजा समिति की सूझबूझ और प्रशासन की तत्परता का उदाहरण है।















