-निर्वाचन कार्य में शुद्धता, सहयोग और समयबद्धता बनाए रखना प्राथमिकता: नवदीप रिणवा
-जनपद में 28,37,991 मतदाता, शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरण और 14.76 लाख प्रपत्र डिजिटाइज
-801 मतदेय स्थलों ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण, बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण और राजनीतिक दलों के साथ समन्वय
-स्थलीय निरीक्षण में मतदाताओं ने निर्वाचन टीम की सहयोगात्मक कार्यप्रणाली की सराहना की
-विशेष रूप से पांच उत्कृष्ट बीएलओ और सुपरवाइजरों का सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत जिले में हो रही तैयारियों और प्रगति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग और उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा गाजियाबाद पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, सीडीओ अभिनव गोपाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर, अपर जिला अधिकारी प्रशासन ज्योति मौर्य, ईआरओ/एईआरओ, सुपरवाइजर और बीएलओ सहित संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर गणना प्रपत्र वितरण, प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन, अनुपस्थित मतदाताओं की पहचान और उनकी सूची बनाकर जनप्रतिनिधियों के साथ साझा करना शामिल था। बैठक में सचिव ईसीआई अजय कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने सुपरवाइजर और बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मानित हुए सुपरवाइजर सतीश चंद्र, दिनेश पाल सिंह और बीएलओ शीतल, शालिनी अग्रवाल तथा प्रतीक्षा अग्रवाल थे। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि जिले में कुल पांच विधानसभा और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र हैं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण करने के लिए एक उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पांच निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 26 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पांच पर्यवेक्षण अधिकारी, 43 सेक्टर अधिकारी, 102 जांच अधिकारी, 331 सुपरवाइजर, 3089 बीएलओ और आंशिक विधानसभा में 135 बीएलओ नियुक्त हैं। राजनीतिक दलों द्वारा 10,451 बीएलए नियुक्त किए गए हैं।
जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 27 अक्टूबर 2025 के अनुसार 28,37,991 है, जिसमें पुरुष-15,66,304, महिला-12,74,449 और थर्ड जेंडर मतदाता 188 हैं। ईपिक रेशियो 59.08 प्रतिशत और जेंडर रेशियो 812 है। वर्ष 2003 में मतदाताओं की संख्या 15,67,193 थी। शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले मतदेय स्थलों की संख्या 801 है, जिसमें साहिबाबाद के 342, मोदीनगर के 230, गाजियाबाद के 129, मुरादनगर के 54 और लोनी के 46 मतदान केंद्र शामिल हैं। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बीएलओ, सुपरवाइजर और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। राजनीतिक दलों, विभागों, उद्योग मंडलों, व्यापारिक संस्थाओं और अन्य संगठनों के माध्यम से मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार और फीडबैक लिया जा रहा है ताकि अभियान की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।
वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग ने कहा कि जिन विधानसभाओं में कार्य धीमी गति से हो रहा है, वहां तुरंत तेजी लाई जाए। उन्होंने बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि डेटा मैपिंग और रिपोर्टिंग के प्रत्येक बिंदु का सावधानीपूर्वक पुनरावलोकन किया जाए ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि न रह जाए। उन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अशुद्धि अस्वीकार्य है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमजोर बीएलओ की मदद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य पूर्ण सहयोग और समन्वय से कराया जाए, दबाव या बाध्यता के द्वारा नहीं। इस परिप्रेक्ष्य में सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी गणना प्रपत्र समय पर डिजिटाइज हों और अनुपस्थित मतदाताओं की सूची सटीक तैयार की जाए।
बैठक के बाद वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग और नवदीप रिणवा इंदिरापुरम रेल विहार में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बीएलओ से एसआईआर की प्रगति पर जानकारी ली और उपस्थित मतदाताओं से फीडबैक लिया। मतदाताओं ने कहा कि चुनाव टीम पूरी तत्परता और सहयोग के साथ कार्य कर रही है। निरीक्षण और समीक्षा के उपरांत मनीष गर्ग ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहा कि बेहतर समन्वय और सक्रिय निगरानी से किसी भी कार्य को समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण पूरा किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों और बीएलओ की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। एसआईआर अभियान में इस तरह की निरंतर समीक्षा, प्रशिक्षण और तत्परता यह सुनिश्चित करती है कि गाजियाबाद में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण समय पर, सटीक और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके।

















