• हापुड़ चुंगी पर बनेगा 800 मीटर का फ्लाईओवर, पार्किंग का भी होगा विस्तार
उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने गाजियाबाद की बहुप्रतीक्षित ट्रैफिक समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए पार्किंग विस्तार और फ्लाईओवर निर्माण जैसे ठोस कदमों की घोषणा की है। जनपद में कार्यभार संभालते ही उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर और हापुड़ चुंगी क्रॉसिंग का निरीक्षण कर मौजूदा समस्याओं को जड़ से खत्म करने की मंशा जाहिर की। जिलाधिकारी ने बताया कि हापुड़ चुंगी क्रासिंग पर एक चार लेन का नया फ्लाईओवर प्रस्तावित है जिसकी लंबाई लगभग 800 मीटर होगी और अनुमानित लागत 98 करोड़ है। इस फ्लाईओवर के बनने से एनएच-9, एनएच-58, मेरठ, दिल्ली और हापुड़ की ओर जाने वाला ट्रैफिक बिना रुके, जाम-मुक्त होकर आगे बढ़ सकेगा। यह फ्लाईओवर डायमंड फ्लाईओवर, शास्त्रीनगर चौराहा, मोहन नगर, ठाकुरद्वारा मोड़ व ऑल्ट सेंटर को जोड़ते हुए क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को नई दिशा देगा।
कलेक्ट्रेट परिसर में अक्सर लगने वाले जाम और अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने आदेश दिया कि कलेक्ट्रेट परिसर में पार्किंग विस्तार की ठोस कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे आम जनता और अधिकारी दोनों को सुविधा मिल सके। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं जनपदवासियों को यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। योजनाएं सिर्फ कागज पर नहीं, जमीन पर नजर आएंगी।
जिलाधिकारी ने यूपी ब्रिज कारपोरेशन को हापुड़ चुंगी फ्लाईओवर हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इससे परियोजना की प्रगति को तेज़ी मिलेगी और बजट आवंटन की प्रक्रिया को बल मिलेगा। वर्षों पुरानी ट्रैफिक समस्या अब सिर्फ चर्चा का विषय नहीं, एक्शन का एजेंडा बन चुकी है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की यह सक्रियता जनपदवासियों को राहत देने वाली साबित होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह योजनाएं जल्द ही अमल में लाई जाएंगी और गाजियाबाद का ट्रैफिक अब सांस ले सकेगा।















