दीपावली में सुरक्षा की डबल गारंटी: डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बनाई सख्त एक्शन योजना, अवैध पटाखा बिक्री और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

  • पटाखा फैक्टरियों और बाजारों में शुरू हुआ निरीक्षण अभियान
  • डीसीपी सिटी धवल जायसवाल की रणनीति: सख्त निगरानी और तत्काल कार्यवाही
  • महिला सुरक्षा को लेकर सीविल वर्दी टीम की तैनाती
  • अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी
  • धवल जायसवाल की कार्यशैली: आमजन से सीधे संवाद और अपराधियों में खौफ

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। दीपावली पर्व के आगमन से पहले पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त नगर (डीसीपी सिटी) धवल जायसवाल ने दीपावली के मद्देनजर पटाखा फैक्ट्रियों और बाजारों में निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। अवैध रुप से पटाखों की बिक्री और छिपे हुए भंडारण को रोकने के लिए उन्होंने अपनी टीम को मैदान में उतारते हुए स्पष्ट संदेश दे दिया है कि किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धवल जायसवाल के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश तक पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी, और अगर कोई भी व्यापारी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसीपी, थाना एवं चौकी प्रभारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि आमजन की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। नगर के प्रमुख बाजारों जैसे तुराबनगर, चौपला मंदिर और घंटाघर में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए डीसीपी ने महिला पुलिसकर्मियों की सिविल वर्दी में तैनाती करवाई है। इसके अलावा कुछ पुरुष पुलिसकर्मियों को भी बाजारों में घूमने और नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस रणनीति का उद्देश्य महिलाओं, बुजुर्गों और आमजन को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, झपटमारी या चोरी से सुरक्षित रखना है। धवल जायसवाल की कार्यशैली में जनता के प्रति संवेदनशीलता और अपराधियों के लिए सख्ती दोनों ही स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। अपने कार्यकाल में उन्होंने 120 से अधिक एनकाउंटर किए हैं, जिससे अपराधियों में खौफ बना है। वहीं आमजन के लिए वह बेहद सुलभ हैं। वे प्रतिदिन अपने कार्यालय में 2-3 घंटे समय निकालकर सीधे शिकायतें सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं, ताकि लोग बार-बार अधिकारियों के चक्कर न लगाएं। डीसीपी सिटी की रणनीति का सबसे बड़ा आकर्षण उनकी सक्रिय निगरानी और त्वरित कार्रवाई है। बाजारों और फैक्ट्रियों में न सिर्फ नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, बल्कि आमजन से मिली जानकारी पर भी तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री के मामलों में रेड भी की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। धवल जायसवाल ने कहा कि दीपावली के त्योहार में रौनक और आनंद के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस व्यापक योजना के तहत बाजारों में चौकसी बढ़ा दी गई है और पुलिस टीम ने अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी शुरू कर दी है। इस तरह, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने दीपावली सुरक्षा अभियान को एक मजबूत और सुसंगठित रूप दिया है। उनकी सक्रियता, जनता के साथ संवाद और अपराधियों पर सख्ती ने न सिर्फ आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाई है, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगाने का प्रभावी तंत्र स्थापित किया है।

धवल जायसवाल
डीसीपी सिटी

दीपावली जैसे पर्व पर आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण को रोकने के लिए हमारी टीम पूरी सतर्कता के साथ बाजारों और फैक्टरियों में निगरानी कर रही है। किसी भी उल्लंघन की स्थिति में तत्काल कानूनी कार्रवाई होगी। हमने महिला सुरक्षा के लिए सिविल वर्दी में टीम तैनात की है और पुरुष पुलिसकर्मियों को भी बाजारों में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। आमजन से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत हमें दें। हमारी टीम चोरी-छिपे पटाखा बिक्री करने वालों और अन्य अपराधियों पर नकेल कसेगी। दीपावली पर्व पर सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि सभी सुरक्षित और आनंदपूर्वक त्योहार मना सकें।
धवल जायसवाल
पुलिस उपायुक्त नगर