-यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हर श्रेणी के भूखंड की मांग बढ़ी, पेट्रोल पंप और होटल के लिए भूखंड नीलामी के जरिए आवंटित किए गए
उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हर श्रेणी के भूखंडों की मांग बढ़ी है। इसकी तस्दीक प्राधिकरण की वाणिज्य भूखंडों की योजना ने भी की है। इस योजना के सफल आवंटन के बाद अब यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे आपको गगनचुंबी होटल दिखाई देंगे। होटल भूखंड आवंटित किए गए हैं। अब यहां पर होटल का निर्माण शुरू होगा।
प्राधिकरण को वाणिज्यिक योजनाओं की ई-नीलामी में बड़ी सफलता मिली है। फ्यूल फिलिंग स्टेशन और होटल प्लॉट्स योजना के तहत हुई नीलामी से प्राधिकरण को निर्धारित कीमत से काफी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही, इन परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर निवेश होने और सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। फिलिंग स्टेशन योजना के तहत भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी। हाल ही में संपन्न ई-ऑक्शन में एक महत्वपूर्ण भूखंड की बोली उम्मीद से ज्यादा कीमत पर लगी, जिससे प्राधिकरण को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ। यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र में वाणिज्यिक गतिविधियों के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है।
होटल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यीडा ने होटल प्लॉट्स योजना के तहत कई भूखंडों की ई-नीलामी की थी। हाल ही में हुई नीलामी में चार महत्वपूर्ण भूखंडों की बिक्री हुई, जिनकी कीमतें रिजर्व प्राइस से काफी अधिक रहीं। इस नीलामी से प्राधिकरण को उल्लेखनीय वित्तीय लाभ मिला और भविष्य में इस क्षेत्र में भारी निवेश की संभावनाएं भी प्रबल हुईं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र तेजी से निवेशकों के लिए एक प्रमुख हब बनता जा रहा है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में और तेजी देखने को मिलेगी, जिससे संपूर्ण क्षेत्र का आर्थिक परिदृश्य और अधिक सशक्त होगा।
यमुना प्राधिकरण को दोनों योजनाओं में निर्धारित मूल्य से करीब 12.50 करोड रुपए अधिक राजस्व मिला है। इन भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण क्षेत्र में 200 करोड रुपए का निवेश होगा। 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि होटल और पेट्रोल पंप के लिए भूखंड आवंटित किए गए हैं। निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए कब्ज दे दिया जाएगा। इसके बाद होटल और पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
















