इनरव्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा ने 100 जरूरतमंद बच्चों में बांटी गर्माहट और प्रसाद

-स्वेटर वितरण से सर्दियों की शुरुआत में बच्चों को मिली राहत, क्लब ने बच्चों के चेहरे पर लाया मुस्कान
-समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता, हर बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत सदस्याएं
-शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, बच्चों को दिए लड्डू, बिस्कुट, चॉकलेट और फ्रूटी

उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही इनरव्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा ने गुरुवार को समाज सेवा का एक और सराहनीय उदाहरण पेश किया। क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 100 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर के साथ-साथ लड्डू, बिस्कुट, चॉकलेट और फ्रूटी वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल बच्चों को सर्दियों में गर्माहट देना था, बल्कि उन्हें यह भी संदेश देना था कि समाज उनके उज्जवल भविष्य में सहयोगी है। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष अदिति भारद्वाज ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि कोई बच्चा सर्दियों में ठंड से ठिठुरे नहीं और हर बच्चा शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही समाज के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और क्लब ऐसे प्रयासों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि अंकीता सिंह, पत्नी बृजेश कुमार (एसएसपी, जेल), ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करें और अपने जीवन में ऊँचाइयाँ प्राप्त करें।
कार्यक्रम में क्लब की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती वंदना सिंह, अंकीता सिंह की माता जी ने कहा कि समाज सेवा के इस प्रकार के प्रयासों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें यह विश्वास मिलता है कि समाज उनके साथ है। उन्होंने क्लब को भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी ताकि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें।

पूर्व प्रधान अनीता सिंगला ने भी इस अवसर पर कहा कि क्लब की यह पहल न केवल जरूरतमंद बच्चों के लिए मदद का स्रोत है, बल्कि अन्य लोगों को भी समाज सेवा की दिशा में प्रेरित करती है। उन्होंने क्लब की सभी सदस्यों की सराहना की और कहा कि उनका यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने वाला है। कार्यक्रम में क्लब की अन्य सदस्याएं, प्रतिभा सिसोदिया, शैली गर्ग सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं और बच्चों के साथ संवाद किया। बच्चों को स्वेटर और प्रसाद वितरण के दौरान क्लब सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि हर बच्चा समान रूप से लाभान्वित हो और किसी को कोई असुविधा न हो।

इस पहल ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनके माता-पिता के दिलों में खुशी का संचार किया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में सेवा भाव और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा मिले। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों और उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि समाज की जिम्मेदारी केवल बड़े कदमों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे प्रयास और व्यक्तिगत सहभागिता भी बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।