Modinagar में दिनदहाड़े Jeweller की हत्या, फरसे से चेहरे और पेट पर वार कर व्यापारी को उतारा मौत के घाट

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद, मोदीनगर। मोदीनगर के गोविंदपुरी मेन बाजार में गुरूवार की सुबह करीब नौ बजे एक भयावह और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे कस्बे को दहलाकर रख दिया। गिरधारी लाल एंड संस ज्वैलर्स के 70 वर्षीय मालिक गिरधारी लाल सोनी को नकाबपोश हमलावर ने दिनदहाड़े फरसे से घातक वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसने इलाके में सनसनी फैलाकर सभी को हैरान कर दिया। घटना के वक्त गिरधारी लाल अकेले अपनी दुकान पर बैठे थे। नकाबपोश आरोपी ने पहले मिर्ची पाउडर से उन पर हमला किया और उनकी दृष्टि धुंधली कर दी। इसके बाद उसने फरसे से चेहरे, गले और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। पिता की चिल्लाहट सुनकर उनके छोटे बेटे रूपेंद्र नीचे आए और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने तमंचे की बट से उनके सिर पर वार किए और हवाई फायर करते हुए दुकान से भागने का प्रयास किया।

हालांकि, आसपास के लोग और दुकानदारों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसे धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से तमंचा, फरसा, कैंची और मिर्ची पाउडर जब्त किया। घटना के बाद पूरा बाजार व्यापारियों और स्थानीय लोगों के विरोध में बंद हो गया। धरने पर बैठे व्यापारी और दुकानदार पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य जुटाए, जिसमें दुकान के काउंटर पर फैला मिर्ची पाउडर भी शामिल है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी और एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से वार्ता कर भरोसा दिया कि आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। गिरधारी लाल एंड संस ज्वैलर्स की मोदीनगर में तीन शाखाएँ हैं। मेन बाजार की दुकान घर के नीचे है, दूसरी सारा रोड पर और तीसरी मोदीनगर बस स्टैंड के पास। घटना के समय गिरधारी लाल अकेले थे, जबकि उनका बेटा रूपेंद्र घर पर था। नकाबपोश आरोपी ने पूर्व योजना के तहत सुबह का समय चुना, जब बाजार में भीड़ कम थी। उसने दुकान के पास बाइक खड़ी की और पैदल पहुंचा। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसके साथी भी पास ही निगरानी कर रहे थे। घटना के बाद गिरधारी लाल और रूपेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने गिरधारी लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि रूपेंद्र अब भी उपचाराधीन हैं।

एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मृतक के बेटे रूपेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। इस वारदात ने मोदीनगर में व्यापारी समुदाय और आम जनता में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था और व्यापारिक गतिविधियों के दौरान सुरक्षा की कमज़ोरी पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना से सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। मोदीनगर में यह घटना न केवल व्यापारियों के लिए चेतावनी है बल्कि पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और सुबह के समय व्यापारिक गतिविधियों में सतर्क रहने की जरूरत को भी रेखांकित करती है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आगे से सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे और आरोपी के सभी साथियों तक पहुंच बनाई जाएगी।