-सितारों की मौजूदगी से महका कैंपस, फेम मीडिया के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने लिया भरपूर आनंद
उदय भूमि संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स का कैंपस उस समय सुरों और तालियों की गूंज से भर उठा, जब सोमवार को प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और ‘भौकाल’ वेब सीरीज फेम अभिनेता प्रदीप नागर अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘लव यू मेरी सासू की’ के प्रमोशन के लिए संस्थान पहुंचे। दोनों कलाकारों ने मंच पर शानदार परफॉर्मेंस देकर छात्रों को उत्साह और मनोरंजन से भर दिया। इस अवसर पर म्यूजिक वीडियो के निर्देशक नागेंद्र चौधरी और कोरियोग्राफर सुषमा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए गाने की खासियत और इसके निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम का सफल आयोजन फेम मीडिया के बैनर तले किया गया, जिसके संस्थापक और सीईओ वसीम सिद्दीकी तथा बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर नज़मा शेख की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान एच. आई. एम. टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन एच.एस. बंसल ने सभी कलाकारों और अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने कहा कि संस्था अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मनोरंजन, कला और प्रेरणा से जुड़े ऐसे आयोजनों को निरंतर बढ़ावा देती रहेगी, ताकि उन्हें शैक्षणिक वातावरण के साथ बहुआयामी विकास का अवसर मिल सके। संस्थान के सचिव अनिल कुमार बंसल, संयुक्त सचिव अनमोल बंसल और ग्रुप डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने भी मंच से सभी अतिथियों और कलाकारों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में ऊर्जा, रचनात्मकता और सकारात्मकता का संचार करते हैं।
इस मौके पर डॉ. विक्रांत चौधरी, कार्यकारी निदेशक, प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार, निदेशक-प्रबंधन अध्ययन, प्रो. (डॉ.) अनुज कुमार मित्तल, प्रिंसिपल-एचआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रो. (डॉ.) अमित सिंह, प्रिंसिपल-हरलाल स्कूल ऑफ लॉ, डॉ. मनोरमा, प्राचार्या-एजुकेशन, नरेंद्र उपाध्याय, एचओडी-आईटी, डॉ. दिनेश कुमार, एचओडी-बायोटेक्नोलॉजी, कविता चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी संकाय सदस्य और स्टाफ मौजूद रहे और उन्होंने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर विकास नेहरा की विशेष भूमिका रही। उनके संयोजन और नेतृत्व में यह संगीतमय कार्यक्रम यादगार साबित हुआ, जिसे छात्रों ने लंबे समय तक याद रखने वाला अनुभव बताया।

















