-मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जलापूर्ति, सीवर, अनाधिकृत निर्माण और पेड़-पौधों पर विशेष ध्यान
उदय भूमि संवाददाता
नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. की अध्यक्षता में गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण और फोनर्वा (फेडरेशन ऑफ नौएडा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के बीच एक विस्तृत बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नौएडा शहर के विकास कार्यों और निवासियों की मुख्य समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई और उनके त्वरित निस्तारण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण करुणेश, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल, महाप्रबंधक (सिविल) ए.के. अरोड़ा, महाप्रबंधक (सिविल) एस.पी. सिंह, महाप्रबंधक (वि./यां.) आर.पी. सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल सहित सभी वरिष्ठ प्रबंधकगण उपस्थित रहे। फोनर्वा की ओर से अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश ने बैठक में कहा कि नौएडा शहरवासियों के मुद्दों का शीघ्र, पारदर्शी और प्रभावी समाधान प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों, विकास कार्यों और अनुरक्षण गतिविधियों की जानकारी फोनर्वा के माध्यम से नियमित रूप से साझा की जाए। बैठक में फोनर्वा द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा करते हुए जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार करने, निष्क्रिय पड़े ट्यूबवेल्स को जल्द सक्रिय करने और शेष ट्यूबवेल्स को आगामी दो माह में चालू करने का आश्वासन दिया गया।
इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा निर्मित फ्लैटों और भवनों में अनाधिकृत निर्माण के मामलों का विस्तृत परीक्षण करने और नियमों के अनुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। अनाधिकृत वेण्डर्स के मुद्दे पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर वेण्डर्स को हटाया जाए और निवासियों से भी सहयोग अपेक्षित है। बैठक में शहर के पार्कों, ग्रीन बेल्ट और मार्गों में पेड़ों की प्रूनिंग एवं ट्रिमिंग समय पर न होने पर उद्यान विभाग में मशीनों की संख्या बढ़ाने और काम की त्वरित निगरानी करने का आश्वासन भी दिया गया। सीवर लाइनों के नवीनीकरण और ओवरफ्लो निस्तारण पर चर्चा करते हुए, सभी संबंधित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सुधार और कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए।
इसके अलावा विद्युत डेकोरेशन और डेकोरेटिव लाइटिंग की प्रक्रिया को तेज करने तथा विकास और अनुरक्षण कार्यों की नियमित जानकारी आरडब्ल्यूए और फोनर्वा को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। डॉ. लोकेश ने बैठक में स्पष्ट किया कि सभी मुद्दों का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। फोनर्वा अध्यक्ष और महासचिव ने बैठक की सराहना की और प्राधिकरण की सक्रिय भूमिका और शहरवासियों के हित में उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद दिया। इस बैठक से यह स्पष्ट हो गया कि नौएडा प्राधिकरण और फोनर्वा मिलकर शहरवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समाधान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आगामी समय में शहरवासियों की बेहतर जीवनशैली सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई करेंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी
नोएडा शहर के विकास कार्यों और नागरिकों की समस्याओं का समय पर समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जलापूर्ति, सीवर, पेड़-पौधों की देखभाल, अनाधिकृत निर्माण और अन्य विकास/अनुरक्षण कार्य समयबद्ध तरीके से निस्तारित किए जाएँ। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शहरवासियों को उच्च स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध हों और उनकी शिकायतों का समाधान पूरी पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ किया जाए। फोनर्वा और आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर हम नियमित फीडबैक प्राप्त करेंगे और आवश्यक सुधारों को तुरंत लागू करेंगे।
डॉ. लोकेश एम.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी