बिना पंजीकरण संचालित जिम, स्वीमिंग पूल और खेल अकादमी पर होगी सख्त कार्रवाई : विकास कश्यप

-अपर जिलाधिकारी नगर ने जारी किए आदेश, पंजीकरण अनिवार्य
-सोसायटी, क्लब, होटल, स्कूल और फार्म हाउस में चल रही सभी सुविधाएं अब नियमों के दायरे में
-बगैर पंजीकरण संचालन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित

उदय भूमि संवाददाता
गाजियाबाद। जनपद में संचालित सभी तरणताल (स्वीमिंग पूल), जिम और खेल अकादमियों के बिना पंजीकरण कराए संचालन करने पर अब कार्रवाई होगी। अपर जिलाधिकारी नगर (एडीएम सिटी) विकास कश्यप ने शहर में फिटनेस और खेल सुविधाओं के मानकीकरण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा कि अब किसी भी सोसायटी, क्लब, होटल, स्कूल या फार्म हाउस में संचालित तरणताल (स्वीमिंग पूल), जिम और खेल अकादमी का बिना पंजीकरण संचालन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कश्यप ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित संस्थान जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आवेदन जमा करें। इसके बाद एडीएम सिटी की अध्यक्षता में गठित समिति आवेदन की जांच और संबंधित स्थानों का निरीक्षण करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि बगैर पंजीकरण संचालित किसी भी जिम, स्वीमिंग पूल या खेल अकादमी पर तुरंत नियम संगत कार्रवाई होगी। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं की गुणवत्ता के लिए भी खतरा है।

एडीएम सिटी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी नियमित निरीक्षण किया जाएगा। शहर के सभी सोसायटी, क्लब, होटल, स्कूल और फार्म हाउस में संचालित जिम और स्वीमिंग पूल पर पंजीकरण की निगरानी होगी। बिना पंजीकरण संचालन पाए जाने पर जुर्माना और संचालन बंद करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले समय में कई स्थानों पर बिना पंजीकरण संचालन के मामले सामने आए थे।  एडीएम सिटी विकास कश्यप ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल नियम लागू करना नहीं है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और विश्वसनीय फिटनेस सुविधाएं प्रदान करना है। पंजीकरण प्रक्रिया से न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता आएगी, बल्कि खेल और फिटनेस संस्थानों में अनुशासन भी स्थापित होगा। जिन संस्थानों ने पंजीकरण नहीं कराया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण संचालित जिम, स्वीमिंग पूल और खेल अकादमी के संचालन पर जुर्माना, संचालन बंद करने और अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहर में एडीएम सिटी के नेतृत्व में अभियान से नागरिकों और खिलाडिय़ों के लिए खेल और फिटनेस सुविधाओं की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। अब सभी प्रशिक्षक और कर्मचारी प्रमाणित होंगे, जिससे नागरिकों को सुरक्षित सेवाएं प्राप्त होंगी। विकास कश्यप ने सभी को निर्देशित किया कि वे इस अभियान को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें। इसका उद्देश्य न केवल नियम पालन सुनिश्चित करना है, बल्कि शहर में खेल और फिटनेस संस्कृति को सुरक्षित, भरोसेमंद और मानक-युक्त बनाना भी है।