ग्रेनो सीईओ एनजी रवि कुमार की इस पहल से दूर होगी पेयजल, सीवरेज और ड्रेनेज की समस्या

-विशेषज्ञ सलाहकार काम करेंगे, इस काम के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ग्रेनो प्राधिकरण ने संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बड़ी पहल शुरू की है। सीईओ ने मौजूदा समस्याओं के निस्तारण के साथ मास्टर प्लान-2041 के तहत भविष्य में पेयजल, सीवरेज और ड्रेनेज की आवश्यकताओं का पता लगाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसके लिए विशेषज्ञ सलाहकारों की मदद ली जाएगी। इस पर प्राधिकरण तीन करोड़ रुपये खर्च करेगा। सक्षम फर्म या संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे गए हैं।

ग्रेटर नोएडा की आबादी इस समय 12-15 लाख 
ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है। आबादी बढ़ने से आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना प्राधिकरण के सामने बड़ी चुनौती है। वर्तमान आबादी के लिए ही पेयजल की आपूर्ति, सीवर और ड्रेन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। भविष्य में आधारभूत सुविधाओं की कमी का सामना न करना पड़े,इसके लिए प्राधिकरण अभी से कार्ययोजना बनाने में जुट गया है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक भविष्य में मास्टर प्लान- 2041 के तहत शहर की आबादी, औद्योगिक तथा संस्थागत आवश्यकताओं के दृष्टिगत पेयजल की आपूर्ति, सीवरेज और ड्रेनेज के लिए क्या करना होगा, इसका पता लगाया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ सलाहकार की मदद ली जाएगी, ताकि सही जानकारी इकट्टा की जा सके।

विशेषज्ञ सलाहकार की नियुक्त के लिए विज्ञापन जारी कर सक्षम संस्थाओं व फर्मों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। बता दें कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए शहर की सभी सड़कों के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
सीईओ ने बताया कि शहर के विस्तार के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार कर लिया गया है। जिसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया है। भविष्य में पेयजल, सीवरेज और ड्रेन की सुविधाएं निर्बाध रूप से चलती रहें,इसका पता लगाने के लिए विशेषज्ञ सलाहकार की सेवा की जाएगी। विशेषज्ञ सलाहकार की टीम हर स्तर पर सर्वे कर भविष्य की आवश्यकताओं का पता लगाया जाएगा। उसके आधार पर योजना बनाई जाएगी।